यह भी पढ़ेंः
पहाड़ों पर बर्फ,मैदानों में ठिठुरन, जानें किन जिलों में 2 दिन बाद कोहरे और बारिश का अलर्ट दो दिन भारी, मेघगर्जन,बारिश का अलर्ट प्रदेश के कई जिलों में सर्द हवाएं चलने पर न्यूनतम तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। शेखावाटी अंचल के फतेहपुर कस्बे में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री लुढ़क कर 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। नागौर, बूंदी, श्रीगंगानगर, बीकानेर के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम रही। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में कल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। 27 दिसंबर को कुछ भागों में बारिश संग ओलावृष्टि होने की भी आशंका है।
यह भी पढ़ेंः
मरूधरा में पश्चिमी विक्षोभ से बादलों का डेरा, 4 जिलों में मावठ… ओलावृष्टि का अलर्ट दस जिलों में मौसम ज्यादा सर्दप्रदेश के 10 जिलों में बीती रात कड़ाके की सर्दी के चलते पारा 10 डिग्री से कम दर्ज हुआ। पिलानी 6.0, सीकर 7.0, चूरू 6.6 और श्रीगंगानगर में 6.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। अलवर 9.6, करौली 8.2, जैसलमेर 8.5, बीकानेर 7.9, संगरिया 8.8 और जालोर में रात में पारा 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
यह भी पढ़ेंः
47 हजार लोगों ने भेजे अपने सुझाव, लोगों को चाहिए स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार पारे में उतार-चढ़ाव, सर्द हवा ने ठिठुराया बीती रात राजधानी जयपुर में पारा 13 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा रहा है। लेकिन सर्द हवाएं चलने पर लोग तेज सर्दी से ठिठुरते रहे। वहीं अजमेर 10.7, भीलवाड़ा 11.8, कोटा 14.3, चित्तौड़गढ़ 11.6 डबोक 12.6, धौलपुर 11.4, डूंगरपुर 14.9, बाड़मेर 10.1 और जोधपुर में पारा 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा