scriptपार्षद का टिकट दिलाने के बहाने गैंगरेप, पीड़िता के सामने MLA से की बातचीत; फिर ऐसे किया गंदा काम | Gangraped on pretext of getting a councillor ticket jaipurtext of getting a councillor ticket, talked to MLA in front of the victim; then did the dirty deed like this | Patrika News
जयपुर

पार्षद का टिकट दिलाने के बहाने गैंगरेप, पीड़िता के सामने MLA से की बातचीत; फिर ऐसे किया गंदा काम

जयपुर में एक महिला ने तीन युवकों पर कांग्रेस पार्टी से पार्षद का टिकट दिलाने के बहाने गैंगरेप करने का आरोप लगाया है।

जयपुरApr 13, 2025 / 01:11 pm

Lokendra Sainger

jaipur crime news

jaipur crime news

Jaipur News: राजधानी जयपुर में एक महिला ने तीन युवकों पर कांग्रेस पार्टी से पार्षद का टिकट दिलाने के बहाने गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। युवती ने बताया कि होटल ले जाकर धोखे से खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। जिसके बाद तीनों आरोपियों ने बेहोशी की हालत में गैंगरेप किया। पीड़िता ने सिंधी कैम्प थाने में मामला दर्ज करवाया है।

संबंधित खबरें

सिंधी कैम्प थाना पुलिस का कहना है कि जयपुर की रहने वाली 35 साल की महिला ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वह पिछले काफी समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई है। उसने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात बबलू नाम के व्यक्ति से हुई थी।
आगे बताया कि बबलू ने युवती को कांग्रेस पार्टी के नेताओं से अच्छी पहचान होना बताया और कहा कि वह उसकी मदद करेगा। 9 अप्रैल को आरोपी बबलू ने पार्षद पद की टिकट की बात करवाने के बहाने स्टेशन रोड स्थित एक होटल में मिलने बुलाया। शाम करीब 7:30 बजे होटल में मिलने पहुंची तो आरोपी बबलू के साथ उसके दो परिचित वसीम और मुन्ना भी मौजूद थे।

यकीन दिलाने के लिए MLA से की बातचीत

पीड़िता ने आरोप लगाया कि बबलू ने उसके सामने कांग्रेस के एक विधायक को कॉल किया और लाउड स्पीकर पर बातचीत की। इस दौरान विधायक ने राहुल गांधी के प्रोग्राम में होना बताया। कुछ देर बाद वापस कॉल करने की कहकर आरोपी ने उसे रोक लिया।
युवती ने आगे बताया कि आरोपी ने धोखे से खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसको खिला दिया। फिर बेहोशी की हालत में तीनों आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। अगले दिन सुबह होश आने पर विरोध करने पर आरोपियों ने धमकाया। सिंधीकैम्प थाने में शुक्रवार रात पीड़िता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Jaipur / पार्षद का टिकट दिलाने के बहाने गैंगरेप, पीड़िता के सामने MLA से की बातचीत; फिर ऐसे किया गंदा काम

ट्रेंडिंग वीडियो