सरकारी कार्यालयों में पार्किंग करने पहुंचे
स्टेडियम के बाहर दर्शकों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। वहां दोपहिया वाहनों के 100 रुपए और चौपहिया वाहन के 300 रुपए वसूले गए। कई लोग इस मोटी वसूली का विरोध करते नजर आए, लेकिन मजबूरन दर्शकों को मनमाना पैसा चुकाना पड़ा। वहीं कुछ लोग स्टेडियम के आसपास स्थित सरकारी कार्योलयों में पार्किंग करने पहुंचे। लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी सख्ती दिखाते हुए नजर आए। उन्होंने लोगों से कहा कि हमें स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि आज किसी के भी वाहन पार्क न करने दें। ‘कितने टिकट चाहिए, व्यवस्था करवा देंगे’
विधानसभा के पीछे की ओर टिकट ब्लैक कर रहे युवक से संवाददाता ने बातचीत की तो उसने कहा कि 39सौ वाला टिकट वह छह हजार रुपए में देगा। पैसे कम करने की बात कि तो उसने कहा कि आपको कितने टिकट चाहिए, यह बताओ। संवाददाता के चार टिकट मांगने पर उसने कहा कि अभी मेरे पास दो ही टिकट हैं, यदि आपको और लेने हैं तो यहां पास में ही हमारा बॉयज पीजी है। आपको वहां से टिकट की व्यवस्था करवा देंगे ऑनलाइन पेमेंट भी हो जाएगा। बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह स्टेडियम में हॉकी अकेडमी में प्रेक्टिस करता है।
3,900 का टिकट 5,000 में…
पत्रिका संवाददाता ने टिकट ब्लैक कर रहे युवक से बात की तो उसने टिकिट दिखाते हुए कहा कि वह 39 सौ रुपए वाला टिकट 5 हजार में देगा। उसने यह भी बताया कि इस टिकट से अंदर खाना भी दिया जाएगा और टी शर्ट भी मिलेगी। इसी दौरान बीच में एक अन्य युवक आता है और 24 सौ वाला टिकट चार हजार में खरीदने का ऑफर देने लगा। वह चेतावनी के रूप में कह रहा था भैया यह एक बजे की रेट है बाद में यह भी नहीं मिलेगा।