scriptसोना आसमां पर तो जमीन पर उतरे लोग…कर रहे निवेश, मान रहे कल की कमाई | Patrika News
जयपुर

सोना आसमां पर तो जमीन पर उतरे लोग…कर रहे निवेश, मान रहे कल की कमाई

सोने की कीमत बढ़ने के बाद लोगों का रुझान जमीन में निवेश पर बढ़ रहा है। हालांकि, इसके लिए वे शहर से 30 से 40 किमी दूर जा रहे हैं। आज भले ही फायदा कम नजर आ रहा हो, लेकिन निवेशकों को लगता है कि जरूरत के समय यह जमीन काम की होगी। कोई बेटी […]

जयपुरJul 03, 2025 / 06:04 pm

Amit Pareek

सोने की कीमत बढ़ने के बाद लोगों का रुझान जमीन में निवेश पर बढ़ रहा है। हालांकि, इसके लिए वे शहर से 30 से 40 किमी दूर जा रहे हैं। आज भले ही फायदा कम नजर आ रहा हो, लेकिन निवेशकों को लगता है कि जरूरत के समय यह जमीन काम की होगी। कोई बेटी के ब्याह के हिसाब से तो कोई बच्चों के भविष्य के लिहाज से जमीन में निवेश कर रहा है। यही वजह है कि शहर के बाहरी इलाकों के साथ-साथ जेडीए सीमा क्षेत्र से बाहर आस-पास की नगर पालिकाओं में भी कॉलोनियां सृजित कर रहे हैं। इनकी खासियत यह है कि ये नगर पालिका से अनुमोदित और लोगों की बजट में होती हैं। ऐसे में लोगों को खरीदने में कोई दिक्कत नहीं होती। जोबनेर और चाकसू में इस तरह की आवासीय योजनाएं खूब सृजित की जा रही हैं।
कहां हो रहा निवेश

-अजमेर रोड: जयपुर आउटर रिंग रोड और दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस-वे से जुड़ाव के कारण यह इलाका निवेशकों का पसंदीदा बन गया है। यहां 15-45 लाख रुपए में प्लॉट उपलब्ध हैं।
-टोंक रोड, वाटिका रोड, शिवदासपुरा तक लोग जमीन खरीद रहे हैं। यहां 180-250 वर्ग गज के प्लॉट मिल रहे हैं। इनकी कीमत 50 लाख रुपए तक है।

-सीकर रोड: दौलतपुरा टोल प्लाजा के आस-पास और चौमूं में भी कॉलोनियां सृजित हो रही हैं। इनकी कीमत 12 हजार से 15 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर है।
बच्चों के भविष्य को देखते हुए जोबनेर की एक आवासीय योजना में भूखंड खरीदा है। यहां प्लॉट बजट में मिल गया। भविष्य में अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है।

-राजेंद्र सिंह, कालवाड़ रोड
दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास जेडीए ने आवासीय योजना लॉन्च की है। उसमें आवेदन किया है। परिवार के साथ वहां रहना मुश्किल है। लॉटरी में नाम आया तो निवेश के लिए यह बेहतर विकल्प है।
-पवन सिंह, हरमाड़ा

———————

जेडीए की योजनाओं में भी दिखा रहे रुचि

-बस्सी की गंगा विहार आवासीय योजना में 24175 आवेदन आए हैं। आरक्षित दर 14 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर है।
-चाकसू की यमुना विहार योजना में 19291 आवेदन आए हैं। यहां जेडीए ने 15500 रुपए प्रति वर्ग मीटर आरक्षित दर तय की है।

-दौलतपुरा के सरस्वती विहार में 38857 लोगों ने आवेदन किया है। यहां 11000 रुपए प्रति वर्ग मीटर आरक्षित दर निर्धारित की है।

Hindi News / Jaipur / सोना आसमां पर तो जमीन पर उतरे लोग…कर रहे निवेश, मान रहे कल की कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो