Gold-Silver Price Today : जयपुर बाजार में सोने ने बनाया रेकॉर्ड, आखातीज से पहले 1 लाख पार
Gold-Silver Price Jaipur : सोने की कीमतों ने मंगलवार को नया रिकॉर्ड बनाया। इसकी सबसे बड़ी वजह डॉलर में और गिरावट, डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ हमले व फेडरल रिजर्व के साथ बढ़ते विवाद को माना जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम से अमरीकी शेयर मार्केट में बिकवाली बढ़ी, जबकि सोने में तेजी आई।
जयपुर। सोने की कीमतों में तेजी का दौर जारी है। चांदी के बाद अब सोना भी एक लाख पर पहुंच गया है। जयपुर बाजार में सोने के भाव प्रति दस ग्राम एक लाख के पार पहुंच गए हैं। आज जयपुर में सोने के भाव 1,01,500 प्रति दस ग्राम हैं। उधर, चांदी के भाव आज 1,01,000 प्रति किलो है। सोमवार को सोना 98,500 रुपए प्रति दस ग्राम था। सोने में 3,000 की बढ़ोतरी हुई है। वहीं चांदी सोमवार को भी एक लाख से पार प्रति किलो थी। हालांकि, सोने की यह कीमत खरीदारी पर जीएसटी के साथ है। यह सोने की कीमतों का उच्चतम स्तर है। इसके साथ ही सोने की कीमतों को लेकर लगाए जा रहे सारे अनुमान सही साबित हुए हैं। दरअसल, कई नेशनल और इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स ने सोने पर एक लाख रुपए का टारगेट प्राइस दिया था। हालांकि, इसके लिए समय सीमा इस साल के आखिरी तक की बताई थी, लेकिन, सोने के दामों ने पहले ही छलांग लगा दी है।
बाजार में ग्राहकी 40 प्रतिशत घटी जयपुर सर्राफा टेड्रर्स कमेटी अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने कहा कि सोने के दामों में लगातार तेजी से बाजार में ग्राहकी 40 प्रतिशत रह गई हैं। आगामी शादी ब्याह की मांग आ रही है। लेकिन इसमें अधिकांश वह है जो पुराना सोना देकर नए सोने के गहने खरीद रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल देखते हुए सोने के भाव में तेजी रहने की आशंका है
Hindi News / Jaipur / Gold-Silver Price Today : जयपुर बाजार में सोने ने बनाया रेकॉर्ड, आखातीज से पहले 1 लाख पार