scriptGood News: प्रतीक्षा खत्म, राजस्थान में 719 नर्सिंग ऑफिसर्स को मिली नियु क्ति की सौगात | Good News: The wait is over, 719 nursing officers in Rajasthan got the gift of appointment | Patrika News
जयपुर

Good News: प्रतीक्षा खत्म, राजस्थान में 719 नर्सिंग ऑफिसर्स को मिली नियु क्ति की सौगात

Nursing Jobs Rajasthan: पूर्व में करीब 7674 नर्सिंग ऑफिसर को नियुक्ति दे दी गई थी। विभिन्न कारणों से जिन अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया था, उनमें से 719 और अभ्यर्थियों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने गुरूवार को नियुक्ति दी ।

जयपुरMay 15, 2025 / 09:15 pm

rajesh dixit

CAG report has revealed that 1775 nurses are missing from Uttarakhand

प्रतीकात्मक फोटो

Nursing Officer Recruitmen: जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को 719 नर्सिंग ऑफिसर्स को प्रदेशभर के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पदों पर पदस्थापित कर दिया है।

निदेशक (अराजपत्रित) राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा 8,750 पदों के लिए नर्सिंग ऑफिसर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इससे पूर्व लगभग 7,674 नर्सिंग ऑफिसर्स को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी थी। अब शेष बचे हुए 719 अभ्यर्थियों को, जिनका परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया था, नियुक्ति देकर पदस्थापित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें

Govt Job: खुशखबरी, 1,88,000 पदों पर सरकारी नौकरी की मिलेगी सौगात, जानिए किस विभाग में होंगी भर्तियां

इस भर्ती एवं पदस्थापन से राज्य की चिकित्सा सेवाओं को और अधिक मजबूती मिलेगी तथा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक सुधार होगा। सरकार की इस त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है और हर नागरिक को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Govt Jobs: लो आ गई खुशखबरी, स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला, चिकित्सा संस्थानों में की 2,346 की नियुक्ति

चिकित्सा संस्थानों में की 2,346 फार्मासिस्टों की नियुक्ति

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशवासियों के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विभाग ने बुधवार को राज्यभर के चिकित्सा संस्थानों में 2346 नवचयनित फार्मासिस्टों का पदस्थापन कर दिया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को नई गति और मजबूती मिलेगी।
इनमें से 2175 फार्मासिस्टों को गैर-अनुसूचित क्षेत्रों में तथा 171 फार्मासिस्टों को अनुसूचित क्षेत्रों में नियुक्त किया गया है। सभी नवचयनित फार्मासिस्टों को 26 मई 2025 तक कार्यग्रहण करना अनिवार्य होगा।

Hindi News / Jaipur / Good News: प्रतीक्षा खत्म, राजस्थान में 719 नर्सिंग ऑफिसर्स को मिली नियु क्ति की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो