scriptRPSC Answer Key: दो बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की आंसर की जारी, 17 से 19 मई तक दर्ज कर सकेंगे आपत्ति | RPSC has released the answer key of two major competitive exams, objections can be filed online from 17 to 19 May | Patrika News
जयपुर

RPSC Answer Key: दो बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की आंसर की जारी, 17 से 19 मई तक दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

RPSC PTI Answer Key: शुल्क का भुगतान ई-मित्र कियोस्क अथवा रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से किया जा सकता है। बिना शुल्क के आपत्तियाँ मान्य नहीं होंगी और आयोग द्वारा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

जयपुरMay 15, 2025 / 09:44 pm

rajesh dixit

NEET UG 2025 Answer Key
Education News: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पीटीआई और लाइब्रेरियन (संस्कृत कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के मॉडल उत्तरकुंजियां अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी हैं। यह परीक्षाएं दिनांक 3, 5 एवं 6 मई 2025 को आयोजित की गई थीं।
जिन अभ्यर्थियों को जारी उत्तरकुंजियों पर आपत्ति है, वे 17 मई से 19 मई 2025 की रात्रि 12 बजे तक निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन माध्यम से अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें

Govt Job: खुशखबरी, 1,88,000 पदों पर सरकारी नौकरी की मिलेगी सौगात, जानिए किस विभाग में होंगी भर्तियां

आपत्तियों से जुड़ी मुख्य बातें:

1-आपत्तियां केवल आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रम अनुसार ही दर्ज की जाएं।
2-आपत्ति दर्ज करते समय संबंधित प्रश्न का प्रमाण प्रामाणिक पुस्तकों के आधार पर प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

3-यदि प्रमाण संलग्न नहीं किया गया तो आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

4-केवल वही अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं, जिन्होंने परीक्षा में भाग लिया हो। अन्य किसी की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
5-प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) का शुल्क निर्धारित है।

6-शुल्क का भुगतान ई-मित्र कियोस्क अथवा रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से किया जा सकता है।
7-बिना शुल्क के आपत्तियां मान्य नहीं होंगी और आयोग द्वारा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

8-आपत्तियां केवल एक बार और केवल ऑनलाइन माध्यम से ही ली जाएंगी।

तकनीकी सहायता के लिए संपर्क

यदि आपत्ति दर्ज करते समय तकनीकी कठिनाई हो तो अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल करें या फोन नंबर 9352323625 / 7340557555 पर संपर्क करें।
आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि निर्धारित समयसीमा और दिशा-निर्देशों के अंतर्गत ही आपत्तियां दर्ज करें, जिससे मूल्यांकन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से आगे बढ़ाया जा सके।

Hindi News / Jaipur / RPSC Answer Key: दो बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की आंसर की जारी, 17 से 19 मई तक दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

ट्रेंडिंग वीडियो