मंत्री कुमावत ने बताया कि पशुधन निरीक्षक के 2540 पदों की प्रतियोगी परीक्षा गत 13 जून को सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है और इसके परिणाम को शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। पशु परिचर के 6433 पदों पर दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, हालांकि कुछ आवेदकों के न्यायालय में जाने से प्रक्रिया में बाधा आई है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को न्यायालय में मजबूत पैरवी करने के निर्देश भी दिए।
16 लाख पशुओं को हेल्थ सर्टिफिकेट हाेंगे जारी
बैठक में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की भी समीक्षा की गई। मंत्री कुमावत ने कहा कि 15 अगस्त तक प्रदेश के 16 लाख पशुओं को हेल्थ सर्टिफिकेट जारी कर बीमा कंपनियों को पॉलिसी वितरित की जानी चाहिए। इसके साथ ही, करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से पशुपालन विभाग के भवनों की मरम्मत व नए भवनों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।
नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के तहत लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण और पशु चिकित्सा महाविद्यालयों एवं डिप्लोमा कोर्स संचालन की प्रगति पर भी समीक्षा की गई।