scriptGovt Job: राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं की मैराथन: दो माह में 26 परीक्षा दिवस, हर तीसरे दिन पेपर | Govt Job: Marathon of recruitment exams in Rajasthan: 26 exam days in two months, paper every third day | Patrika News
जयपुर

Govt Job: राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं की मैराथन: दो माह में 26 परीक्षा दिवस, हर तीसरे दिन पेपर

Sarkari Naukri in Rajasthan : भर्ती परीक्षाओं की मैराथन, दो माह में 26 परीक्षा दिवस, हर तीसरे दिन पेपर, जून-जुलाई में परीक्षा पर्व: 85 प्रश्न-पत्रों का आयोजन, तैयारी में जुटा प्रदेश, भर्ती का बड़ा अभियान: हर तीसरे दिन परीक्षा, दो महीने में 85 पेपर।

जयपुरJul 15, 2025 / 09:56 pm

rajesh dixit

RPSC Exam Calendar 2025

RPSC Exam Calendar 2025

RPSC exam calendar: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने जून और जुलाई माह में प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन को लेकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इन दो महीनों में आयोग ने 26 परीक्षा दिवसों में 85 प्रश्न-पत्रों की परीक्षाएं आयोजित कर यह सिद्ध कर दिया है कि वह न केवल अपने परीक्षा कैलेंडर का सख्ती से पालन कर रहा है, बल्कि लाखों युवाओं को समय पर रोजगार के अवसर देने में भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
महज 43 दिनों में आयोग ने 11 विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के तहत 77 प्रश्न-पत्रों की सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित की है। वहीं, आगामी 29 व 30 जुलाई को भी 3 भर्तियों के 8 प्रश्न-पत्रों की परीक्षा होनी है। यानी औसतन हर तीसरे दिन राज्य में कोई न कोई भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है। यह परीक्षा आयोजन राज्य में युवाओं को त्वरित रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है।
आयोग अध्यक्ष यू. आर. साहू ने बताया कि प्रश्न-पत्रों की गोपनीयता, परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा, निष्पक्ष मूल्यांकन जैसी प्रक्रियाएं किसी भी परीक्षा की सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक होती हैं, और इन सबका सफल संचालन RPSC द्वारा बेहद कम समय में किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इतने बड़े स्तर पर लगातार परीक्षाएं आयोजित करना चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन आयोग की टीम ने इसे सफलता से अंजाम दिया है।
इस तेज़ गति से आयोजित हो रही परीक्षाओं से राज्य के लाखों युवाओं में उत्साह है। आयोग की इस कार्यशैली से न केवल लंबित भर्तियों की प्रक्रिया में तेजी आई है, बल्कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्धता का विश्वास भी युवाओं में बना है।
आयोग का यह अभियान न केवल प्रशासनिक दक्षता का परिचायक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि राजस्थान अब प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली में एक अनुकरणीय राज्य के रूप में उभर रहा है।

📌 1 जून से 13 जुलाई तक आयोजित 11 भर्ती परीक्षाएं

क्रम संख्यापरीक्षा का नाम
1सहायक अभियोजन अधिकारी (अभियोजन विभाग) परीक्षा–2024
2राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा–2024
3लेक्चरर एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा–2024
4असिस्टेंट प्रोफेसर (चिकित्सा शिक्षा विभाग) परीक्षा–2024
5तकनीकी सहायक–जियोफिजिक्स (भू-जल विभाग) परीक्षा–2024
6बॉयोकेमिस्ट (चिकित्सा शिक्षा विभाग) परीक्षा–2024
7जूनियर केमिस्ट (भू-जल विभाग) प्रतियोगी परीक्षा–2024
8असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर (PWD) परीक्षा–2024
9असिस्टेंट डायरेक्टर (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) परीक्षा–2024
10रिसर्च असिस्टेंट (मूल्यांकन विभाग) परीक्षा–2024
11डिप्टी जेलर (कारागार विभाग) परीक्षा–2024

📅 29–30 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षाएं

क्रम संख्यापरीक्षा का नाम
1असिस्टेंट फिशरीज डवलपमेंट ऑफिसर परीक्षा–2024
2ग्रुप इंस्ट्रक्टर/सर्वेयर/असिस्टेंट अप्रेंटशिप परीक्षा–2024
3वाइस प्रिंसिपल / सुपरिटेंडेंट आईटीआई परीक्षा–2024

Hindi News / Jaipur / Govt Job: राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं की मैराथन: दो माह में 26 परीक्षा दिवस, हर तीसरे दिन पेपर

ट्रेंडिंग वीडियो