इस संबंध में प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि फार्मासिस्ट की बहुप्रतीक्षित भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए हाल ही में परिणाम घोषित किया गया था। चयनित अभ्यर्थियों से राज हेल्थ पोर्टल के माध्यम से विकल्प प्राप्त किए गए थे, जिनके आधार पर विभाग ने रिकॉर्ड समय में इनका पदस्थापन कर दिया।
इन नियुक्तियों से प्रदेश में निःशुल्क दवा योजना का संचालन और अधिक प्रभावी होगा, जिससे आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी। इनमें से 2175 फार्मासिस्टों को गैर-अनुसूचित क्षेत्रों में तथा 171 फार्मासिस्टों को अनुसूचित क्षेत्रों में नियुक्त किया गया है। सभी नवचयनित फार्मासिस्टों को 26 मई 2025 तक कार्यग्रहण करना अनिवार्य होगा।
सरकार की इस पहल से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ता मिलेगी, बल्कि युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।