scriptJaipur Weather News: जयपुर में कल अंधड़ के साथ गिरे ओले, जानें 14 और 15 मई को कैसा रहेगा मौसम? | Hailstorm accompanied by thunderstorm occurred in Jaipur weather on 14-15 May | Patrika News
जयपुर

Jaipur Weather News: जयपुर में कल अंधड़ के साथ गिरे ओले, जानें 14 और 15 मई को कैसा रहेगा मौसम?

राजधानी जयपुर में मंगलवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली। दिनभर की तेज गर्मी के बाद शहर के मानसरोवर क्षेत्र में आंधी के साथ ओले भी गिरे।

जयपुरMay 14, 2025 / 08:11 am

Lokendra Sainger

jaipur weather news

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Monsoon 2025: राजधानी जयपुर में मंगलवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली। दिनभर की तेज गर्मी के बाद शहर के कई इलाकों में आंधी चली और बारिश हुई। मानसरोवर क्षेत्र में ओले भी गिरे, जबकि अन्य क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। इस बदलाव से तपिश से जूझ रहे लोगों को राहत मिली। सुबह से ही तेज गर्मी का असर महसूस किया जा रहा था और दोपहर में धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया।
अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शाम होते-होते पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव आया। मौसम केंद्र की जानकारी के अनुसार, बुधवार को भी पश्चिमी विक्षोभ का असर बना रहेगा। हालांकि गुरुवार से तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने की आशंका है।

11 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट

राजस्थान में अधिकतर जिलों में बुधवार से आंधी-बारिश का दौर थम जाएगा। सिर्फ 11 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 14 मई को भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इसी प्रकार 15 मई से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 15 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव का नया दौर शुरू होने संभावना है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Weather News: जयपुर में कल अंधड़ के साथ गिरे ओले, जानें 14 और 15 मई को कैसा रहेगा मौसम?

ट्रेंडिंग वीडियो