अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शाम होते-होते पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव आया। मौसम केंद्र की जानकारी के अनुसार, बुधवार को भी पश्चिमी विक्षोभ का असर बना रहेगा। हालांकि गुरुवार से तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने की आशंका है।
11 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
राजस्थान में अधिकतर जिलों में बुधवार से आंधी-बारिश का दौर थम जाएगा। सिर्फ 11 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 14 मई को भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसी प्रकार 15 मई से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 15 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव का नया दौर शुरू होने संभावना है।