scriptजयपुर के चर्चित एकल पट्टा प्रकरण पर हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई, पूर्व आईएएस जीएस संधू का केस रद्द करने का आग्रह | Hearing on single lease case again in Rajasthan High Court today | Patrika News
जयपुर

जयपुर के चर्चित एकल पट्टा प्रकरण पर हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई, पूर्व आईएएस जीएस संधू का केस रद्द करने का आग्रह

Single Lease Case: पूर्व मंत्री शांति धारीवाल व अन्य से जुड़े जयपुर के चर्चित एकल पट्टा प्रकरण पर राजस्थान हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी।

जयपुरMay 15, 2025 / 07:47 am

Anil Prajapat

Rajasthan-High-Court-Jaipur
जयपुर। पूर्व मंत्री शांति धारीवाल व अन्य से जुड़े जयपुर के चर्चित एकल पट्टा प्रकरण पर राजस्थान हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी। इससे पहले बुधवार को हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीश एम एम श्रीवास्तव ने इस मामले पर सुनवाई की। इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी जीएस संधू की ओर से केस रद्द करने का आग्रह करते हुए अपना पक्ष रखा था।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मुख्य न्यायाधीश श्रीवास्तव की बेंच इस मामले में पूर्व मंत्री शांति धारीवाल, जीएस संधू, निष्काम दिवाकर और ओंकार मल सैनी की सात आपराधिक याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। संधू की ओर से अधिवक्ता एसएस होरा ने कोर्ट को बताया कि जयपुर स्थित टोडी रामजानीपुरा की 3.43 हेक्टेयर भूमि के एकल पट्टे के लिए जेडीए में आवेदन किया गया।
जमीन तय सीमा से अधिक होने के कारण जेडीए ने वर्ष 2005 में प्रकरण राज्य सरकार को भेजा, जिस पर सरकार ने पट्टा देने से इनकार कर दिया। वहीं वर्ष 2009 में आवेदन आने पर जेडीए ने मामला पुन: राज्य सरकार के पास भेजा।
यह भी पढ़ें

‘परमाणु संयंत्र में लीकेज हुआ तो गिड़गिड़ाया पाकिस्तान’ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का बड़ा दावा; बाड़मेर सांसद पर भी बोला हमला

सरकार ने वर्ष 2011 में पट्टा जारी कर दिया और वर्ष 2013 में एकल पट्टा निरस्त कर दिया गया। पट्टा निरस्त होने के बाद रामशरण सिंह ने वर्ष 2014 में एसीबी को शिकायत की। इस पर संधू की ओर से कहा कि इन परिस्थितियों में कोई अपराध बनता ही नहीं है। पहले राज्य सरकार ने भी एसीबी कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश कर मुकदमा वापस लेने का आग्रह किया था, इसलिए केस को रद्द किया जाए।

Hindi News / Jaipur / जयपुर के चर्चित एकल पट्टा प्रकरण पर हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई, पूर्व आईएएस जीएस संधू का केस रद्द करने का आग्रह

ट्रेंडिंग वीडियो