scriptWeather Update: आज भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी | Heavy rain warning in Jaipur today, administration on alert mode, alert issued regarding rain in these districts too | Patrika News
जयपुर

Weather Update: आज भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

IMD ALERT 4 JULY: मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। राजधानी जयपुर आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने जयपुर सहित दौसा और टोंक जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है।

जयपुरJul 04, 2025 / 11:11 am

Manish Chaturvedi

PATRIKA PHOTO

PATRIKA PHOTO

Rajasthan Weather: मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। राजधानी जयपुर आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने जयपुर सहित दौसा और टोंक जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। इसका मतलब है कि यहां अगले 24 घंटों में तेज बारिश के साथ कई स्थानों पर जलभराव और जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। जयपुर में अब मूसलाधार बरसात का दौर शुरू हो सकता है। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वालों को सावधान रहने को कहा है। वहीं भारी बारिश को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
32 जिलों में येलो अलर्ट जारी..

जयपुर के अलावा राज्य के 31 जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। इनमें दौसा और टोंक के लिए भी ऑरेंज अलर्ट है, जबकि शेष 29 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। येलो अलर्ट वाले जिलों में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर और झालावाड़ शामिल हैं। इन जिलों में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन और मध्यम से तेज बारिश की संभावना है।
सबसे ज्यादा तापमान श्री गंगानगर में..

तापमान की बात करें तो श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री से भी कम दर्ज किया गया। बारिश के कारण अधिकांश जिलों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस भी नीचे चला गया है।
सबसे ज्यादा बारिश सीकर में..

गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बरसात दर्ज हुई। सीकर में सबसे ज्यादा 22 एमएम बारिश दर्ज की गई है। टोंक जिले में निवाई और बीसलपुर क्षेत्र में जोरदार बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई। बीसलपुर बांध से जयपुर की पेयजल आपूर्ति होती है। पिछले 24 घंटों में बांध का जलस्तर 71 सेंटीमीटर बढ़ा है।
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान..

मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 31.3 डिग्री, अलवर 33.8 डिग्री, जयपुर में 33.9 डिग्री, सीकर में 31.5 डिग्री, कोटा में 32.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 29.9 डिग्री, बाड़मेर में 32.0 डिग्री, जैसलमेर में 38.5 डिग्री, जोधपुर में 32.1 डिग्री, बीकानेर में 39.4 डिग्री, चूरू में 35.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 40.3 डिग्री और माउंट आबू में 22.4 सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान..

मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 23.3 डिग्री, अलवर में 26.6 डिग्री, जयपुर में 25.6 डिग्री, सीकर में 24.5 डिग्री, कोटा में 26.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.2 डिग्री, बाड़मेर 28.7 डिग्री, जैसलमेर में 28.7 डिग्री, जोधपुर में 26.1 डिग्री, बीकानेर में 28.8 डिग्री, चूरू में 28.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 30.8 डिग्री और माउंट आबू में 17.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: आज भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो