हिंदू लड़की ट्रैफिकिंग केस: ओमान से भारत लाया जाएगा मोहम्मद इस्लाम, राजस्थान पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
राजस्थान के चुरू जिले की 18 साल की हिंदू लड़की ट्रैफिकिंग केस में राजस्थान पुलिस बड़े पैमाने पर कार्रवाई में जुट गई है। राजस्थान पुलिस अब आरोपी युवक को भारत लाने के प्रयास में जुट गई है।
एयर इंडिया की फ्लाइट से ओमान जा रही थी लड़की (फोटो-पत्रिका)
जयपुर: चुरू जिले के तारानगर इलाके की एक युवती को चुरु पुलिस ने समय रहते मानव तस्करी होने से बचा लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद इस्लाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसको भारत लाने के प्रयास में जुट गई है। चुरू के एसपी जय यादव ने बताया कि फ्लाइट मस्कट के लिए उड़ान भरने ही वाली थी, ठीक 10 मिनट पहले 18 साल की युवती को बचा लिया गया।
एसपी जय यादव ने बताया कि आरोपी मोहम्मद इस्लाम भी तारा नगर इलाके का ही रहने वाला है। ओमान में वह मजदूरी करता है। लेकिन उसने लड़की को अपनी लग्जरी लाइफ और बड़ा व्यापारी होने का झांसा दिया था, ऐसे में लड़की उसके बहकावे में आ गई। इस घटना के बारे में ओमान के दूतावास और इमिग्रेशन डिपार्टमेंट को जानकारी दी गई है।
शादीशुदा है मोहम्मद इस्लाम
पुलिस ने बताया कि जब युवती मोहम्मद इस्लाम के संपर्क में आई तब वह नाबालिग थी, ऐसे में वह उसका माइंड वास करता रहा और 18 साल पूरा होने पर अपने पास बुला रहा था। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद इस्लाम तारानगर का ही रहने वाला है और वह पहले से शादीशुदा है।
पिछले 10 साल से घर नहीं आया है आरोपी
उन्होंने बताया कि मोहम्मद इस्लाम पिछले 10 साल से खाड़ी देश में ही है और घर नहीं लौटा है। ऐसे में उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया है। एसपी जय यादव ने बताया कि इस तरह के अक्सर मामले आते हैं, जिसमें लड़कियों को जाल में फंसाकर खाड़ी देश ले जाया जाता है और उन्हें वहां पर बेंच दिया जाता है। संभवतः इस लड़की के साथ भी वही होने वाला था।
ओमान के दूतावास को दी गई सूचना
एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर ली है। साथ ही घटना के बारे में ओमान के दूतावास और इमिग्रेशन विभाग को जानकारी दी गई है। राजस्थान की पुलिस अब मोहम्मद इस्लाम को भारत लाने की तैयारी कर रही है।
आरोपी ने सारे सोशल मीडिया हैंडल किए बंद
पुलिस अब इस पहलू से भी जांच में जुट गई है कि कहीं मोहम्मद इस तरह के संगठन से तो नहीं जुड़ा है, जो लड़कियों को जाल में फंसाकर खाड़ी देशों में बुलाते हैं और धर्म परिवर्तन कराकर बिक्री करते हैं। एसपी ने बताया कि आरोपी ने अपने सारे सोशल मीडिया हैंडल बंद कर दिए हैं। मौजूदा समय में आरोपी के परिवार का कोई भी सदस्य तारानगर में नहीं रहता है।