Hot Cities Rajasthan: राजस्थान में आग बरसी, जैसलमेर 48 डिग्री पार, जानें 23 मई को शहरों के तापमान का हाल
Extreme Weather in Rajasthan: राजस्थान की तपती धरती पर गर्मी ने नया कहर बरपाया है। 23 मई 2025 को सूरज ने जैसे आग बरसाई और तापमान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। दिन चढ़ते ही गर्म हवाएं लोगों की सांसें सुखाने लगीं और सड़कों पर सन्नाटा छा गया। क्या आपने सोचा है कि इस बार सबसे गर्म शहर कौन रहा? जानिए उन स्थानों के नाम जहां पारा 45 डिग्री से भी ऊपर पहुंच गया।
Jaisalmer Temperature: जयपुर। राजस्थान में गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, 23 मई को राज्य के कई हिस्सों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। जैसलमेर सबसे गर्म स्थान रहा, जहां तापमान 48.0°C रिकॉर्ड किया गया।
बाड़मेर भी पीछे नहीं रहा और वहां अधिकतम तापमान 47.5°C दर्ज किया गया। बीकानेर में 46.4°C, फलोदी में 46.2°C, पिलानी में 45.7°C और चूरू में 45.6°C तापमान रहा। राजधानी जयपुर भी भीषण गर्मी की चपेट में रही और यहां पारा 43.2°C तक पहुंच गया।
विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है। लोगों को धूप में बाहर निकलने से बचने, हल्के और सूतीकपड़े पहनने तथा अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी गई है।
राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जारी, देखें शहरों के तापमान का हाल
स्थान का नाम
अधिकतम तापमान (°से.)
जैसलमेर
48.0°C
बाड़मेर
47.5°C
बीकानेर
46.4°C
फलोदी
46.2°C
पिलानी
45.7°C
चूरू
45.6°C
जयपुर
43.2°C
मानसून की आहट दक्षिण भारत में
जयपुर: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक विशेष मौसम चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि दक्षिण कोंकण तट से दूर पूर्व-मध्य अरब सागर पर आज सुबह 8:30 बजे एक सुस्पष्ट निम्न दाब का क्षेत्र बना है, जो अगले 24 घंटों में और अधिक तीव्र होकर उत्तर की ओर बढ़ सकता है। इससे देश के पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, वहीं राजस्थान सहित उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर बरकरार रहेगा।