scriptएक दशक से ज्यादा का इंतजार खत्म, जयपुर में यहां आवासीय योजना लाएगा आवासन मंडल | Housing Board will bring housing scheme in Jaipur Siroli | Patrika News
जयपुर

एक दशक से ज्यादा का इंतजार खत्म, जयपुर में यहां आवासीय योजना लाएगा आवासन मंडल

राजस्थान आवासन मंडल सांगानेर तहसील के ग्राम सिरोली में जल्द ही आवासीय योजना लॉन्च करेगा। मंडल इस योजना को 329.17 हेक्टेयर में विकसित करेगा।

जयपुरMay 02, 2025 / 09:19 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Housing Board
जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल सांगानेर तहसील के ग्राम सिरोली में जल्द ही आवासीय योजना लॉन्च करेगा। मंडल इस योजना को 329.17 हेक्टेयर में विकसित करेगा।

आवासन मंडल अध्यक्ष वैभव गालरिया ने बताया कि लोगों को घर मिले, इसके लिए यह प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही इस योजना को धरातल पर उतारा जाएगा।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने जेडीए अधिनियम-1982 की धारा 25 (4) के तहत मंडल के राजस्व ग्राम सिरोली में अवाप्तशुदा 329.17 हेक्टेयर भूमि को जयपुर मास्टर विकास योजना-2025 में दर्शित भू-उपयोग पब्लिक सेमी पब्लिक (रिक्रिएशनल, इकोलोजिकल और वॉटर बॉडी उपयोग को यथावत रखते हुए) से आवासीय भू-उपयोग निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान आवासन मंडल के फ्लैट-भूखंड खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

2011 में अवाप्ति की अधिसूचना की थी जारी

मंडल ने आवासीय योजना के लिए ग्राम सिरोली में 329.17 हेक्टेयर भूमि की अवाप्ति के लिए सितंबर, 2011 को अधिसूचना जारी की थी। प्रस्तावित भूमि 329.17 हेक्टेयर में से मास्टर विकास योजना-2025 में आरक्षित आवासीय भू-उपयोग में कुल 51.71 हेक्टेयर का नियोजन किया जा चुका है। शेष 277.40 हेक्टेयर भूमि का भू-उपयोग मास्टर विकास योजना-2025 में पब्लिक सेमी पब्लिक होने के कारण योजना का नियोजन एवं विकास नहीं हो सका था।

Hindi News / Jaipur / एक दशक से ज्यादा का इंतजार खत्म, जयपुर में यहां आवासीय योजना लाएगा आवासन मंडल

ट्रेंडिंग वीडियो