scriptRajasthan Rains: राजस्थान में ऐसे दबाव बना रहा मानसून, IMD ने जारी की ट्रफ लाइन की तस्वीर, 3-5 जुलाई तक बारिश का अलर्ट | How monsoon creating pressure in Rajasthan from the Bay of Bengal IMD shared picture of the trough line alert till July 3-5 | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Rains: राजस्थान में ऐसे दबाव बना रहा मानसून, IMD ने जारी की ट्रफ लाइन की तस्वीर, 3-5 जुलाई तक बारिश का अलर्ट

Rajasthan Rains: मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में आगामी 2-3 दिनों में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच IMD ने मानसून के ट्रफ लाइन की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से बंगाल की खाड़ी से राजस्थान में मानसून दबाव बना रहा है।

जयपुरJul 03, 2025 / 03:51 pm

Kamal Mishra

monsoon trough line

IMD की तरफ से साझा की गई तस्वीर (सोर्स-IMD)

Rajasthan Rains: जयपुर। भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान के ऊपर बने परिसंचरण तंत्र को लेकर एक तस्वीर साझा की है। नई तस्वीर में दिखाया गया है कि बंगाल की खाड़ी से किस तरह से मानसून की ट्रफ लाइन राजस्थान में दबाव बना रही है। इस बीच मानसून विभाग ने एक बार फिर राजस्थान में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बताया कि राजस्थान पर औसत समुद्र तल पर मानसून की ट्रफ लाइन अब बीकानेर, वनस्थली, शिवपुरी, सिद्धि, चाईबासा और दीघा से होकर दक्षिण-पूर्व की तरफ बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य तक पहुंच रही है। इस तस्वीर में मानसून की स्थिति को दर्शाया गया है, जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि मानसून की ट्रफ लाइन कैसे बंगाल की खाड़ी से कनेक्ट हो रही है।

राजस्थान के ऊपर बना है परिसंचरण तंत्र

दूसरी तरफ मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पूर्व राजस्थान और आसपास के इलाकों में परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जो आगामी दिनों में पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश करा सकता है। वहीं इसका असर लगभग पूरे राजस्थान पर रहने वाला है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में भी मध्यम बारिश हो सकती है।
monsoon trough line

पश्चिमी राजस्थान में बारिश का अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने बीकानेर और जोधपुर संभाग में अगले 2-3 दिनों में बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने आज रात के लिए डबल अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक राजस्थान के कई जिलों में मध्यम और कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज हो सकती है।

इन जिलों के लिए अलर्ट

IMD जयपुर ने आज रात के लिए नागौर, जयपुर, अजमेर, जैसलमेर, बीकानेर, पाली, राजसमंद, जालौर और सिरोही जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं जयपुर शहर, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, भीलवाड़ा, दौसा, अलवर, भरतपुर और धौलपुर समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में एक-दो दौर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rains: राजस्थान में ऐसे दबाव बना रहा मानसून, IMD ने जारी की ट्रफ लाइन की तस्वीर, 3-5 जुलाई तक बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो