scriptIllegal Mining: खनिज विभाग का एक्शन मोड, खनिज माफियाओं की नींद उड़ी, जेसीबी समेत भारी वाहन जब्त | Illegal mining: Mineral department in action mode, mineral mafias lose sleep, heavy vehicles including JCBs recovered | Patrika News
जयपुर

Illegal Mining: खनिज विभाग का एक्शन मोड, खनिज माफियाओं की नींद उड़ी, जेसीबी समेत भारी वाहन जब्त

Mining Mafia: जयपुर में खनन माफियाओं पर शिकंजा, कई इलाकों में छापेमारी कर जब्त किए वाहन, अचरोल से सेज तक खनन विभाग का बड़ा ऑपरेशन, अवैध खनन का भंडाफोड़।

जयपुरMay 23, 2025 / 10:35 am

rajesh dixit

खान विभाग की टीम ने अवैध खनन के विरुद्ध की कार्रवाई। फोटो-पत्रिका

खान विभाग की टीम ने अवैध खनन के विरुद्ध की कार्रवाई। फोटो-पत्रिका

Mining Department Action: जयपुर। राजधानी के अचरोल, जोबनेर, भांकरोटा, रायसर और सेज क्षेत्रों में खनिज विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान विभाग ने अवैध रूप से खनिजों का परिवहन कर रहे 10 वाहनों को जब्त किया, जिनमें एक जेसीबी मशीन भी शामिल है।
खनिज अभियंता श्याम कापड़ी ने बताया कि टीम ने अचरोल थाना क्षेत्र से चुनाई पत्थर से लदी 2 ट्रैक्टर ट्रॉलियां, जोबनेर से 2 ट्रैक्टर ट्रॉलियां, भांकरोटा-दूदू क्षेत्र से गिट्टी से भरे 2 डंपर, रायसर थाना क्षेत्र से स्टोन खनन में लिप्त 1 जेसीबी, सेज क्षेत्र से बजरी से भरा 1 ट्रैक्टर ट्रॉली, और भांकरोटा से बजरी और गिट्टी से लदे 2 डंपर जब्त किए।

यह भी पढ़ें

बड़ी कार्रवाई: जयपुर में विदेशी सिगरेट की खेप पकड़ी, स्वास्थ्य चेतावनी के तोड़े नियम, केस दर्ज

जब्त किए गए सभी वाहनों को संबंधित थानों में सुपुर्द किया गया है। खनिज विभाग की यह कार्रवाई प्रदेश में बढ़ते अवैध खनन पर अंकुश लगाने की दिशा में एक सख्त संदेश है।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अवैध खनन के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाएगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई खनन माफियाओं के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है।

Hindi News / Jaipur / Illegal Mining: खनिज विभाग का एक्शन मोड, खनिज माफियाओं की नींद उड़ी, जेसीबी समेत भारी वाहन जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो