scriptIMD Alert: राजस्थान में बारिश का नया दौर शुरू, 3-4 -5 जुलाई के बीच इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बरसात | IMD Alert new phase of rain will start in Rajasthan from today heavy rain may occur in these districts between 2 3 4 and 5 July | Patrika News
जयपुर

IMD Alert: राजस्थान में बारिश का नया दौर शुरू, 3-4 -5 जुलाई के बीच इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बरसात

IMD Alert: मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राजस्थान के अंदर 2 जुलाई से बारिश का नया दौर शुरू होने की जानकारी दी है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जो भारी से अतिभारी बारिश करा सकता है।

जयपुरJul 03, 2025 / 03:52 pm

Kamal Mishra

Rajasthan Rain

राजस्थान में शुरू होने वाला है बारिश का नया दौर (फोटो-पत्रिका)

IMD Alert: जयपुर। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र सक्रिय हो गया है, मौसम विभाग ने कहा कि 2, 3, 4 और 5 जुलाई को राजस्थान के कई इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने बताया कि इसका सबसे अधिक असर पूर्वी राजस्थान में देखने को मिलेगा।
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में अगले 6-7 दिनों के दौरान सक्रिय मानसून की स्थिति जारी रहने की संभावना है। आज पूर्वी राजस्थान और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा (≥20 सेमी) होने की संभावना है।

कुछ जगहों पर अतिभारी बारिश की प्रबल संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि भारी से अतिभारी व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश का दौर 2 जून को दक्षिण-पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान में कहीं-कहीं जारी रहने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर आगामी एक सप्ताह जारी रहने की संभावना है।

जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में होगी बारिश

पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी तीन-चार दिन मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज होने एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मानसून की ट्रफ लाइन भी मौजूदा समय में दक्षिण-पूर्वी राजस्थान से होकर गुजर रही है। ऐसे में राजस्थान के भीतर एक बार फिर से बारिश का नया दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

दूसरी तरफ मौसम विभाग ने जयपुर, नागौर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा और जोधपुर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि कुछ जगहों पर मध्यम बारिश दर्ज हो सकती है। इसके अलावा चुरू, झुंझनू, सीकर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़ समेत करीब 20 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भी मध्यम बारिश होने की संभावना है।

अलर्ट रहने की अपील

भारी बारिश की वजह से राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 2 से 5 जुलाई के बीच होने वाली बारिश कुछ इलाकों में नुकसान पहुंचा सकती है।

Hindi News / Jaipur / IMD Alert: राजस्थान में बारिश का नया दौर शुरू, 3-4 -5 जुलाई के बीच इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बरसात

ट्रेंडिंग वीडियो