scriptIMD Alert: राजस्थान में 12, 13, 14, 15, 16 और 17 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में सबसे अधिक वर्षा का अनुमान | IMD Alert rain alert in Rajasthan on 12, 13, 14, 15, 16 and 17 July read here when will it rain in which districts | Patrika News
जयपुर

IMD Alert: राजस्थान में 12, 13, 14, 15, 16 और 17 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में सबसे अधिक वर्षा का अनुमान

IMD Alert: राजस्थान में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने एक सप्ताह की जानकारी साझा की है। IMD जयपुर ने बताया है कि किन जिलों कब-कब बारिश होने वाली है। हम यहां मानचित्र के जरिए पूरे प्रदेश में वर्षा का पूर्वानुमान साझा कर रहे हैं।

जयपुरJul 11, 2025 / 07:33 pm

Kamal Mishra

Rain in Rajasthan

राजस्थान का मौसम अलर्ट (फोटो-पत्रिका)

IMD Alert: जयपुर। राजस्थान में फिलहाल अभी बारिश जारी रहने वाली है। मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह के लिए वर्षा का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, 12, 13, 14, 15, 16 और 17 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। यहां आप मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए मानचित्र के जरिए समझ सकते हैं कि प्रदेश के किन जिलों में कब-कब बारिश होने की संभावना है।
Rajasthan Rain Alert
मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी सप्ताह में पूर्वी राजस्थान के अनेक जिलों में बारिश दर्ज हो सकती है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ-कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले सप्ताह में पूर्वी राजस्थान में औसत से अधिक बारिश दर्ज होगी। वहीं पश्चिमी राजस्थान में भी थोड़ा कम लेकिन औसत से अधिक बारिश दर्ज होगी।
Rajasthan Rain Alert

14 जुलाई के लिए सबसे अधिक अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, बारां, कोटा और झालावाड़ जिलों में 12 और 13 जुलाई को तेज बारिश दर्ज हो सकती है। चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ जिले में 13 और 14 जुलाई को तेज बारिश की संभावना है। 14 जुलाई के लिए सबसे अधिक बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, 14 जुलाई को बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़ और प्रतापगढ़ जिले में तेज बारिश का अनुमान है।
Rajasthan Rain Alert

राजस्थान के इन जिलों में नहीं होगी बारिश

इस बीच, मौसम विभाग ने बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर और बीकानेर के कुछ हिस्सों में आगामी 3 दिनों तक बारिश का कोई अलर्ट नहीं जारी किया है। जबकि सिरोही जिले में 15 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी सप्ताह तक राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहने वाला है।
Rajasthan Rain Alert

बीते 24 घंटे का मौसम अपडेट

पिछले 24 घंटे की बात करें तो पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की से भारी बारिश दर्ज हुई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज हुई है। प्रदेश में सबसे अधिक बारिश जयपुर जिले के चाकसू में 97 मिमी. दर्ज हुई है। सबसे अधिक तापमान जैसलमेर जिले में 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। जबकि न्यूनतम तापमान, सिरोही जिले में 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

Hindi News / Jaipur / IMD Alert: राजस्थान में 12, 13, 14, 15, 16 और 17 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में सबसे अधिक वर्षा का अनुमान

ट्रेंडिंग वीडियो