scriptराजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी में मिलेगी हल्की राहत, इस जिले में स्कूलों का बदला समय | IMD Weather Update Rajasthan will get relief from heatwave | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी में मिलेगी हल्की राहत, इस जिले में स्कूलों का बदला समय

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में पिछले कई दिनों पड़ रही भीषण गर्मी का असर अब कम होगा। मौसम में आए बदलाव के कारण हल्की राहत मिलेगी।

जयपुरApr 17, 2025 / 09:03 pm

Kamlesh Sharma

rajasthan weather update
जयपुर। राजस्थान में पिछले कई दिनों पड़ रही भीषण गर्मी का असर अब कम होगा। मौसम में आए बदलाव के कारण हल्की राहत मिलेगी। गुरुवार को कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग में कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हुई और अचानक तेज हवाएं चली। इसके चलते शुक्रवार से आगामी में 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य में शुक्रवार से तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होगी। 20 अप्रेल से हीट वेव से राहत मिलने की संभावना है। इसके अलावा 18-19 अप्रेल को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भरी आंधी चलेगी।
इधर, गुरुवार को 11 शहरों में दिन का तापमान 43 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 45 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, चित्तौड़गढ़ में 44.2, जैसलमेर में 44.8, फलोदी में 44.8, चूरू में 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में इस साल कैसा रहेगा मानसून, क्या मूसलाधार होगी बारिश? हो गई बड़ी भविष्यवाणी

जैसलमेर में आठवीं कक्षा तक का समय बदला

जैसलमेर जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल समय में परिवर्तन किया है। जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेश में निजी व सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के स्कूल समय को प्रात: 7.30 से 11 बजे तक किया गया है। यह आदेश 16 मई तक के लिए जारी किया गया है। इस आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी में मिलेगी हल्की राहत, इस जिले में स्कूलों का बदला समय

ट्रेंडिंग वीडियो