मुख्यमंत्री शर्मा एक स्टॉल पर पहुंचे, जहां विभिन्न प्रकार की आधुनिक तकनीकी उपकरणों का प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान उनकी नजर एक बन्दूक पर पड़ी। उत्सुकता में उन्होंने उस बन्दूक को उठाया और उसकी जानकारी लेने लगे। ये नज़ारा मीडिया और वहां मौजूद लोगों के कैमरों में तुरंत कैद हो गया।
वायरल हुई तस्वीरें और वीडियो
जैसे ही मुख्यमंत्री की बन्दूक थामे हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आईं, ये तुरंत वायरल हो गईं। यूज़र्स ने इसे लेकर अलग-अलग तरह के मजेदार और रोचक कमेंट्स करने शुरू कर दिए। कुछ लोगों ने इसे सीएम के साहसी व्यक्तित्व से जोड़ा, तो कुछ ने इसे एक मज़ेदार घटना के रूप में लिया।
आ रहे कई मज़ेदार कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा, “मुख्यमंत्री जी का नया अवतार “एक्शन हीरो हमारे सीएम” वहीं, दूसरे यूजऱ ने लिखा , “अब सीएम साहब खुद “रक्षक” भी बन गए हैं।”कुछ ने इसे मुख्यमंत्री के आम जनता के साथ जुडऩे का प्रयास बताया। समिट का मुख्य आकर्षण
राइजि़ंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट राज्य में निवेश बढ़ाने और राजस्थान को एक वैश्विक निवेश हब के रूप में स्थापित करने का प्रयास कर रहा है। सीएम शर्मा का इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेना राज्य के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।