scriptजब सीएम शर्मा ने थामी बंदूक,हर कोई रह गया हैरान ! जानें इस दिलचस्प वाकये की पूरी कहानी | In the midst of "Rising Rajasthan", CM Bhajan Lal took up the gun in his hands, know why? | Patrika News
जयपुर

जब सीएम शर्मा ने थामी बंदूक,हर कोई रह गया हैरान ! जानें इस दिलचस्प वाकये की पूरी कहानी

CM Bhajanlal Sharma: जैसे ही मुख्यमंत्री की बन्दूक थामे हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आईं, ये तुरंत वायरल हो गईं। यूज़र्स ने इसे लेकर अलग-अलग तरह के मजेदार और रोचक कमेंट्स करने शुरू कर दिए।

जयपुरDec 11, 2024 / 02:50 pm

rajesh dixit

cm bhajanlal sharma
जयपुर। जयपुर में हो रहे राइजि़ंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का तीसरा दिन एक अनोखे वाकये की वजह से चर्चा में है। समिट के तीसरे दिन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जब आयोजन स्थल पर प्रदर्शनी का दौरा कर रहे थे, तब कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका ध्यान खींच लिया।
मुख्यमंत्री शर्मा एक स्टॉल पर पहुंचे, जहां विभिन्न प्रकार की आधुनिक तकनीकी उपकरणों का प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान उनकी नजर एक बन्दूक पर पड़ी। उत्सुकता में उन्होंने उस बन्दूक को उठाया और उसकी जानकारी लेने लगे। ये नज़ारा मीडिया और वहां मौजूद लोगों के कैमरों में तुरंत कैद हो गया।

वायरल हुई तस्वीरें और वीडियो

जैसे ही मुख्यमंत्री की बन्दूक थामे हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आईं, ये तुरंत वायरल हो गईं। यूज़र्स ने इसे लेकर अलग-अलग तरह के मजेदार और रोचक कमेंट्स करने शुरू कर दिए। कुछ लोगों ने इसे सीएम के साहसी व्यक्तित्व से जोड़ा, तो कुछ ने इसे एक मज़ेदार घटना के रूप में लिया।

आ रहे कई मज़ेदार कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा, “मुख्यमंत्री जी का नया अवतार “एक्शन हीरो हमारे सीएम” वहीं, दूसरे यूजऱ ने लिखा , “अब सीएम साहब खुद “रक्षक” भी बन गए हैं।”कुछ ने इसे मुख्यमंत्री के आम जनता के साथ जुडऩे का प्रयास बताया।
यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले: झोली भरकर आ रहा निवेश, राजस्थान को मिली 30,000 करोड़ की सौगातें, जानें क्या हैं ये 9 बड़ी सौगातें

समिट का मुख्य आकर्षण

राइजि़ंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट राज्य में निवेश बढ़ाने और राजस्थान को एक वैश्विक निवेश हब के रूप में स्थापित करने का प्रयास कर रहा है। सीएम शर्मा का इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेना राज्य के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Hindi News / Jaipur / जब सीएम शर्मा ने थामी बंदूक,हर कोई रह गया हैरान ! जानें इस दिलचस्प वाकये की पूरी कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो