इन 16 आरोपियों को मिली जमानत
जानकारी के मुताबिक जस्टिस गणेशराम मीणा की एकलपीठ ने सुनवाई करते हुए विवेक भांबू, श्रवण कुमार विश्नोई, रेणु कुमारी, नरेश कुमार, अजय विश्नोई, नारंगी कुमारी, दिनेश कुमार, सुरेंद्र कुमार बगड़िया, दिनेश विश्नोई, मालाराम, सुभाष विश्नोई, प्रियंका कुमारी, राकेश, मंजू देवी, सुरजीत सिंह यादव और गोपीराम जांगू को जमानत देने का आदेश दिया है। यूनिक भांबू के भाई को मिली जमानत
गौरतलब है कि जमानत पाने वालों में पेपर लीक माफिया यूनिक भांबू का भाई विवेक भांभू भी शामिल है, जिसे इस केस में महत्वपूर्ण आरोपी माना गया था। हाईकोर्ट ने इसी सुनवाई में आरोपी सुरेश साहू की जमानत याचिका खारिज कर दी। सुरेश साहू को मामले में अन्य आरोपियों के साथ एसओजी ने गिरफ्तार किया था।
बताते चलें कि जमानत याचिका पर याचिकाकर्ताओं की ओर से एडवोकेट वेदांत शर्मा, दीपक चौहान, निर्भय तिवारी, कनिका बर्मन, करणी ओला, सुरेश खिलेरी, प्रिंसपाल सिंह और जितेंद्र चौधरी ने पैरवी की।
कई आरोपी अभी भी जेल में
मालूम हो कि राजस्थान में एसआई भर्ती-2021 का पेपर लीक मामला बड़े घोटालों में गिना जाता है। एसओजी ने इस मामले में अब तक करीब 80 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कई आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है, जबकि कई अब भी जेल में हैं।
SOG के लिए यह बड़ा झटका
जानकारो का मानना है कि हाईकोर्ट द्वारा 16 आरोपियों को जमानत मिलना एसओजी की जांच पर सवाल खड़े करता है। आरोपियों को जमानत मिलने से अब मामले में आगे की जांच प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है। बता दें, एसआई पेपर लीक मामले की जांच एसओजी द्वारा अब भी जारी है। माना जा रहा है कि इस प्रकरण में और भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।