scriptराजस्थान की सीमा पर आज से वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन, गरजेंगे राफेल और सुखोई | Indian Air Force Exercise Amid tension with Pakistan on Rajasthan border Sukhoi 30 MKI and Rafale will roar in sky | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की सीमा पर आज से वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन, गरजेंगे राफेल और सुखोई

Indian Air Force Exercise: पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच भारतीय वायुसेना बड़ा युद्धाभ्यास करने जा रही है। यह युद्धभ्यास राजस्थान के सीमा से सटे जिलों में होने होगा, जिसमें कई अत्याधुनिक लड़ाकू विमान शामिल होंगे।

जयपुरJul 23, 2025 / 07:50 pm

Kamal Mishra

Indian Air Force Drill

भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान (फोटो- IAF)

Indian Air Force Exercise: जयपुर। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के इलाकों में 23 जुलाई से 25 जुलाई की बीच जमकर गरजेंगे। यह युद्धाभ्यास राज्य के बाड़मेर और जोधपुर जैसे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में किया जाएगा, जिसका मकसद पश्चिमी सीमा पर वायुसेना की ऑपरेशनल रेडीनेस को परखना और उसे मजबूत करना है।

संबंधित खबरें

इस अभ्यास में वायुसेना के अत्याधुनिक फ्रंटलाइन फाइटर जेट्स राफेल, मिराज-2000 और सुखोई-30 एमकेआई शामिल किए गए हैं। इनके साथ ही एयर डिफेंस सिस्टम और रात में संचालन की विशेष तकनीकों पर भी जोर दिया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, यह अभ्यास वायुसेना के नियमित संचालन तैयारी कार्यक्रम का हिस्सा है, लेकिन हाल के ड्रोन खतरों को देखते हुए इसका सामरिक महत्व बढ़ गया है।
Indian Air Force Exercise

नागरिक उड़ानों पर रहेगा बैन

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘यह युद्धाभ्यास अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास किया जा रहा है और इसमें संभवतः वायुसेना की दो से तीन कमानें हिस्सा ले रही हैं। इस दौरान आम नागरिक विमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया गया है।’

ड्रोन घुसपैठ के बाद बड़ा अभ्यास

गौरतलब है कि हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से राजस्थान के सीमावर्ती जिलों- बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में कुल 413 ड्रोन घुसपैठ की घटनाएं दर्ज की गई थीं। हालांकि, भारत के अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया था।
IIndian Air Force Exercise

सीमा पर दिखेगी भारत की ताकत

इस पृष्ठभूमि में किया जा रहा यह अभ्यास न केवल सीमा पर चौकसी को और मजबूत करेगा, बल्कि रात के समय वायु अभियानों की क्षमता को भी परखेगा। अभ्यास के दौरान आसमान में युद्धक विमानों की गर्जना और सक्रिय वायु सुरक्षा तैयारियों का प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की सीमा पर आज से वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन, गरजेंगे राफेल और सुखोई

ट्रेंडिंग वीडियो