झुंझुनूं जिले में एक एग्जाम सेंटर पर एक महिला अभ्यर्थी गोद में बच्चा भागती हुई पहुंची, लेकिन 5 मिनट की देरी के चलते प्रवेश नहीं मिला। ऐसे में अभ्यर्थी सुरक्षाकर्मियों से केंद्र में जाने के लिए गुहार लगाती रही। उसने बताया कि वह गलती से दूसरे सेंटर चली गई थी। उसने काफी निवेदन किया, लेकिन कर्मचारी चयन बोर्ड की एसओपी के कारण पुलिस ने प्रवेश रोक दिया गया।
वहीं, कोटा में नगर निगम की ओर से संचालित आधुनिक शौचालय में महिला अभ्यर्थियों से ड्रेस चेंज करने के कर्मचारियों ने पैसे भी मांगे। शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और शौचालय कर्मचारियों को पैसे नहीं मांगने की हिदायत दी गई। उधर, बाड़मेर में एक महिला अभ्यर्थी हाथ से कड़ा नहीं खुलने पर पत्थर से तोड़ते हुए नजर आई।
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा
प्रदेश में जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा-2025 की प्रथम पारी में उपस्थिति 73.80 प्रतिशत रही। प्रथम पारी के लिए 4,10,443 अभ्यर्थी आने वाले थे। लेकिन 3,02,080 अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। 1,08,363 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। देखें, जिलेवार सूची