scriptJail Guard Exam: आखिरी 2 मिनट में जिंदगी लगी दांव पर, अभ्यर्थियों से तुड़वाए पैंट के हुक… पत्थर से तोड़ा कड़ा | Jail Guard Recruitment in last 2 minutes candidates were made to break hooks of their pants | Patrika News
जयपुर

Jail Guard Exam: आखिरी 2 मिनट में जिंदगी लगी दांव पर, अभ्यर्थियों से तुड़वाए पैंट के हुक… पत्थर से तोड़ा कड़ा

राजस्थान में जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा-2025 के लिए शनिवार को परीक्षा आयोजित की गई। जानें जिलवार कितने अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

जयपुरApr 12, 2025 / 04:18 pm

Lokendra Sainger

jail Prahari Direct Recruitment

jail Prahari Direct Recruitment

Jail Prahari Direct Recruitment: राजस्थान में जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा-2025 के लिए शनिवार को परीक्षा आयोजित की गई। इस भर्ती परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1278 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहली पारी में परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई। जबकि दूसरी पारी दोपहर 3 से 5 बजे तक चलेगी। इस दौरान कई जिलों से सेंटर पर मंगलसूत्र, पैंट के हुक, चेन और गले का धाका तुड़वाने की तस्वीर सामने आई। ऐसे में परीक्षार्थियों को बिना हुक और चेन की पैंट के साथ ही प्रवेश लेना पड़ा।

संबंधित खबरें

झुंझुनूं जिले में एक एग्जाम सेंटर पर एक महिला अभ्यर्थी गोद में बच्चा भागती हुई पहुंची, लेकिन 5 मिनट की देरी के चलते प्रवेश नहीं मिला। ऐसे में अभ्यर्थी सुरक्षाकर्मियों से केंद्र में जाने के लिए गुहार लगाती रही। उसने बताया कि वह गलती से दूसरे सेंटर चली गई थी। उसने काफी निवेदन किया, लेकिन कर्मचारी चयन बोर्ड की एसओपी के कारण पुलिस ने प्रवेश रोक दिया गया।
वहीं, कोटा में नगर निगम की ओर से संचालित आधुनिक शौचालय में महिला अभ्यर्थियों से ड्रेस चेंज करने के कर्मचारियों ने पैसे भी मांगे। शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और शौचालय कर्मचारियों को पैसे नहीं मांगने की हिदायत दी गई। उधर, बाड़मेर में एक महिला अभ्यर्थी हाथ से कड़ा नहीं खुलने पर पत्थर से तोड़ते हुए नजर आई।

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा

प्रदेश में जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा-2025 की प्रथम पारी में उपस्थिति 73.80 प्रतिशत रही। प्रथम पारी के लिए 4,10,443 अभ्यर्थी आने वाले थे। लेकिन 3,02,080 अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। 1,08,363 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। देखें, जिलेवार सूची
jail Prahari Direct Recruitment

Hindi News / Jaipur / Jail Guard Exam: आखिरी 2 मिनट में जिंदगी लगी दांव पर, अभ्यर्थियों से तुड़वाए पैंट के हुक… पत्थर से तोड़ा कड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो