Jail Prahari : कल होगी सरकारी नौकरी की बड़ी जंग, 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी मैदान में, जींस पहनकर आए तो एग्जाम सेंटर से बाहर
Competitive Exam : 1022 उम्मीदवार एक पद के पीछे – जेल प्रहरी परीक्षा में जबरदस्त मुकाबला, राज्य के 39 जिलों में 1278 केंद्रों पर होगी परीक्षा
जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लाखों युवाओं के लिए 12 अप्रैल का दिन बेहद खास होने वाला है। जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह है। इस बार प्रतियोगिता बेहद कठिन होने वाली है क्योंकि एक पद के लिए औसतन 1022 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी, और ड्रेस कोड समेत कई अहम दिशानिर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। आइए जानते हैं इस परीक्षा से जुड़ी 10 बड़ी बातें।
जेल प्रहरी परीक्षा 2025 की 10 मुख्य जानकारियां
- 1• पदों की संख्या: इस परीक्षा के जरिए कुल 803 पदों पर भर्ती की जाएगी।
- 2• आवेदन संख्या: 8,20,942 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
- 3• प्रतिस्पर्धा का स्तर: औसतन प्रत्येक एक पद के लिए 1022 उम्मीदवार परीक्षा देंगे।
- 4• परीक्षा आयोजक: इस परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा किया जा रहा है।
- 5• ड्रेस कोड: बोर्ड ने ड्रेस कोड जारी किया है, जिसमें जींस पहनने पर रोक लगाई गई है।
- 6• प्रवेश पत्र: 8 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिन्हें साइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
- 7• परीक्षा की तिथि: परीक्षा 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
- 8• परीक्षा की पारी: परीक्षा दो पारियों में होगी –
- पहली पारी: सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक
- दूसरी पारी: दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक
- 9• परीक्षा केंद्र: परीक्षा का आयोजन राज्य के 39 जिलों में किया जाएगा।
- 10• केंद्रों की संख्या: कुल 1278 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
Hindi News / Jaipur / Jail Prahari : कल होगी सरकारी नौकरी की बड़ी जंग, 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी मैदान में, जींस पहनकर आए तो एग्जाम सेंटर से बाहर