गोनेर रोड पर नारायण एन्क्लेव, जामडोली के बल्लूपुरा में शुभ एन्क्लेव में भूखंड बेेचे जा रहे हैं। जबकि, यहां पर पहले फार्म हाउस हुआ करते थे। पालड़ी मीणा में नवीन एन्क्लेव-2 में तो भूखंडों का बेचान हो रहा है। यहां डुप्लेक्स बनते दिखे। कानोता में सुमन सिटी, बुढ़थल में कल्याण कुंज, बगराना में बालाजी नगर, बल्लूपुरा में राजाकुंज नाम से अवैध कॉलोनी सृजित की जा रही है। ये सभी इकोलॉजिकल जोन में हैं। अवैध रूप से सृजित की जा रही हैं।
सुविधा क्षेत्र कहीं नहीं
जिन कॉलोनियों के नक्शे बाजार में घूम रहे हैं और जिनको देखकर लोग भूखंड खरीद रहे हैं, उनमें सुविधा क्षेत्र का अभाव है। बालाजी नगर नाम से सृजित की जा रही अवैध कॉलोनी में आगरा-जयपुर हाईवे से प्रवेश दिखाया गया है। यह कॉलोनी 7180 वर्ग गज में है। इसमें प्लॉट एरिया 4625 और सड़क एरिया 2555 वर्ग गज बताया गया है। नारायण एन्क्लेव के नक्शे में भी सुविधा क्षेत्र का अभाव है। नक्शे में एक ओर रिंग रोड, दूसरी ओर 300 फीट चौड़ी सड़क और तीसरी ओर 200 फीट चौड़ी सेक्टर रोड बताई गई है। खातीपुरा रेलवे स्टेशन के पास यह योजना सृजित की जा रही है।
केशव विद्यापीठ रोड पर विकसित की जा रही शुभ एन्क्लेव में भी सुविधा क्षेत्र नहीं है। इसके नक्शे में 200 फीट और 80 फीट रोड पर तो दुकानें दर्शाई हैं।