scriptJaipur News: धुलंडी पर आज 9 घंटे तक जयपुर मेट्रो में नहीं कर पाएंगे सफर, जारी की गई ये गाइडलाइन | Jaipur Metro will not run from 5:20 am to 2 pm today on Dhulandi | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: धुलंडी पर आज 9 घंटे तक जयपुर मेट्रो में नहीं कर पाएंगे सफर, जारी की गई ये गाइडलाइन

Jaipur Metro: धुलंडी पर जयपुर मेट्रो की सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित रहेंगी। जानें टाइमिंग से लेकर बैन के बारे में फुल डिटेल…

जयपुरMar 14, 2025 / 07:08 am

Anil Prajapat

Jaipur-Metro-2
जयपुर। धुलंडी पर आज जयपुर मेट्रो की सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित रहेंगी। 14 मार्च को सुबह 5:20 बजे से दोपहर दो बजे तक मेट्रो का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके पश्चात दोपहर 02:10 से रात्रि 10:21 तक अनवरत मेट्रो ट्रैक पर दौड़ेगी।
मेट्रो प्रशासन की ओर से मेट्रो परिसर, प्लेटफार्मों एवं मेट्रो ट्रेनों में रंग डालने, रंग खेलने और हुडदंग करने की पूरी तरह मनाही है। मेट्रो यात्रियों के लिए गुलाल, रंग एवं पानी से भरी पिचकारियां गुब्बारे एवं बोतलें ले जाने पर रोक रहेगी।
इसके अलावा रंग से सने कपड़ों से मेट्रो परिसर और ट्रेनों को गंदा करने की भी मनाही है। नशाधीन स्थिति में मेट्रो परिसर में प्रवेश वर्जित है। ऐसे व्यक्तियों पर न्यूनतम 200 रुपए जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है।

जयपुर मेट्रो ने जारी की गाइडलाइन

-मेट्रो में सफर के दौरान हुड़दंग करने पर कार्रवाई होगी।
-गुलाल, रंग व पिचकारी के साथ मेट्रो में सफर पर रोक।
-पानी की बोतल और गुब्बारे ले जाने पर भी प्रतिबंध।
-जयपुर मेट्रो परिसर, स्टेशन और ट्रेन में रंग डालने पर प्रतिबंध।
-रंग से सने हुए कपड़े पहने यात्रियों को मेट्रो में प्रवेश नहीं।
-नशा करके ट्रेन में सफर करने पर प्रतिबंध है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: धुलंडी पर आज 9 घंटे तक जयपुर मेट्रो में नहीं कर पाएंगे सफर, जारी की गई ये गाइडलाइन

ट्रेंडिंग वीडियो