scriptJaipur News: पत्नी को लेने ससुराल आया युवक राजस्थान रोडवेज बस की चपेट में आया, मौके पर ही मौत | Jaipur News: youth was run over by a Rajasthan Roadways bus | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: पत्नी को लेने ससुराल आया युवक राजस्थान रोडवेज बस की चपेट में आया, मौके पर ही मौत

पत्नी को लेने ससुराल आया युवक राजस्थान रोडवेज बस की चपेट में आया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जयपुरMay 02, 2025 / 05:06 pm

Santosh Trivedi

virat nagar accident

फोटो :मृतक विक्रम यादव, विराटनगर थाने में खड़ी जब्त दुर्घटनाग्रस्त बस।

जयपुर। विराटनगर कस्बे के जयपुर-अलवर मार्ग स्थित बस स्टैण्ड के पास गणेश मोड़ पर दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक करीब 50 मीटर दूर जा गिरा। थानाप्रभारी सोहनलाल ने बताया कि मृतक विक्रम यादव, निवासी भूरी भड़ाज की ढाणी गुल्लीवाली, बाइक से गणेशजी रोड की ओर से जा रहा था। तभी अलवर की दिशा से तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को विराटनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा और बस जब्त की।

पत्नी को ले जाने आया था…

मृतक युवक का ससुराल विराटनगर में है। मृतक युवक इस्माइलपुर के पास किसी रिश्तेदारी में शादी समारोह में आया था। मृतक की पत्नी पीहर थी। युवक पत्नी को साथ ले जाने के लिए रात्रि को ससुराल आकर ठहर गया। सुबह युवक विराटनगर बस स्टैण्ड से कपड़े व जूते खरीद कर वापस ससुराल जा रहा था। इस दौरान हादसे में युवक की जान चली गई।

परिजनों की आंखें नम

हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। मां कमला देवी, पिता रामकरण, बहनें कविता, सीमा, मीना, निशा और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। विक्रम मजदूरी कर परिवार का पेट पाल रहा था। कुछ समय पहले बड़े भाई राजेन्द्र भी सड़क हादसे में घायल हुए थे, जिनका इलाज चल रहा है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: पत्नी को लेने ससुराल आया युवक राजस्थान रोडवेज बस की चपेट में आया, मौके पर ही मौत

ट्रेंडिंग वीडियो