Jaipur: दोस्तों से तंग होकर 14 साल के बेटे ने पिता के सामने पीया जहर, चैट ने खोला सारा राज
14 Year Minor Boy Suicide Case: खुद बाजार से विषाक्त खरीदकर लाया था। घर पर घटना से पहले परेशान होकर घूमता रहा और फिर पिता से कहा कि “मैंने विषाक्त पी लिया।’
Rajasthan News: जयपुर के ब्रह्मपुरी में 14 वर्षीय किशोर ने दोस्तों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। किशोर ने 3 जुलाई को स्कूल से लौटकर घर पर पिता के सामने जाकर विषाक्त पी लिया था। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 6 जुलाई को उसकी मौत हो गई।
पिता ने सोशल मीडिया पर बेटे की दोस्तों के साथ चैट देखी तो पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटे के दोस्त उसको ब्लैकमेल कर 2 लाख रुपए मांग रहे थे, जिससे परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया। पिता ने ब्रह्मपुरी थाने में 17 जुलाई को इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। किशोर 9वीं कक्षा में पढ़ रहा था। किशोर के परिजन ने प्रकरण में जल्द जांच करने की मांग भी की है। विषाक्त पीने की घटना घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पिता ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
पुलिस ने बताया कि घर पर विषाक्त पीने के बाद किशोर ने कहा था कि दोस्तों से परेशान हो गया था। इसलिए यह कदम उठाया है। दोस्तों ने उसके खिलाफ झगड़े का मामला दर्ज करवाया था। इसी मामले में राजीनामा करने के लिए किशोर से 2 लाख रुपए मांग रहे थे। वह खुद बाजार से विषाक्त खरीदकर लाया था। घर पर घटना से पहले परेशान होकर घूमता रहा और फिर पिता से कहा कि मैंने विषाक्त पी लिया।
Hindi News / Jaipur / Jaipur: दोस्तों से तंग होकर 14 साल के बेटे ने पिता के सामने पीया जहर, चैट ने खोला सारा राज