scriptJDA : अटल विहार योजना में सफल आवंटियों के आज से दस्तावेजों की होगी जांच | JDA: Documents of successful allottees in Atal Vihar Yojana will be checked from todayJDAJDA: Documents of successful allottees in Atal Vihar Yojana will be checked from today | Patrika News
जयपुर

JDA : अटल विहार योजना में सफल आवंटियों के आज से दस्तावेजों की होगी जांच

Atal Vihar Yojana : जयपुर विकास प्राधिकरण ने तीन आवासीय योजनाओं की लॉटरी निकाली थी। इसमें अटल विहार की 14 फरवरी को लॉटरी निकाली गई।

जयपुरMar 06, 2025 / 11:09 am

rajesh dixit

Jaipur Development Authority will Launch 4 New Housing Farm House Schemes in March Month Bhajan Lal Government Waiting Green Signal
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से अटल विहार आवासीय योजना के सफल आवंटियों के दस्तावेज की जांच कर गुरुवार से आवंटन सह मांगपत्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए 6 व 7 मार्च को जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में शिविर लगाया जाएगा।
जेडीसी आनन्दी ने बताया कि आवंटन सह मांगपत्र जारी करने के लिए दो दिन शिविर लगाए जाएंगे। ये शिविर सुबह 10 बजे से आयोजित किए जाएंगे। सफल आवंटियों को मूल दस्तावेज के साथ आना होगा।
यह भी पढ़ें

Child Care Leave : राजस्थान सरकार का बड़ा कदम, महिला कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव पर पुनर्विचार

जेडीए ने निकाली थी तीन योजनाएं

जयपुर विकास प्राधिकरण ने तीन आवासीय योजनाओं की लॉटरी निकाली थी। इसमें अटल विहार की 14 फरवरी को लॉटरी निकाली गई। इसके बाद गोविंद विहार की 20 फरवरी को पटेल नगर की लॉटरी 24 फरवरी को निकाली गई थी। सभी सफल आंवटियों के लिए शिविर लगाए जाने की भी व्यवस्था की गई है।ताकि वे अपने दस्तावेजों की जांच करा सकें।

Hindi News / Jaipur / JDA : अटल विहार योजना में सफल आवंटियों के आज से दस्तावेजों की होगी जांच

ट्रेंडिंग वीडियो