scriptJDA Plot Lottery : काउंट डाउन शुरू, आवेदन फार्म भरने के बाद अब किस्मत की लॉटरी का इंतजार | JDA Plot Lottery : Countdown has started, after filling the application form now wait for the lottery of luck | Patrika News
जयपुर

JDA Plot Lottery : काउंट डाउन शुरू, आवेदन फार्म भरने के बाद अब किस्मत की लॉटरी का इंतजार

JDA Housing Scheme : गोविंद विहार सबसे हॉट – 202 प्लॉट्स के लिए 1.33 लाख आवेदन ।हजारों आवेदन, सैकड़ों भूखंड – कौन होगा किस्मत का धनी।

जयपुरFeb 11, 2025 / 10:15 am

rajesh dixit

When will Lottery for JDA 2 Housing Schemes be Drawn know Date
जयपुर। लम्बे अर्से बाद जयपुर विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना में इस बार बंफर आवेदन आए। तीन आवासीय योजनाओं में से दो आवासीय योजनाओं में आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। अब लॉटरी का काउंट डाउन शुरू हो गया है। एक योजना की लॉटरी में तो बस मात्र तीन दिन शेष रहे हैं। बंफर आवेदन आने से आवेदकों को अब प्लॉट के साथ ही किस्मत की लॉटरी का भी इंतजार हो रहा है।
जेडीए ने इस बार तीन आवासीय योजना गोविंद विहार, अटल विहार व पटेल नगर योजना के लिए आवेदन मांगे। इनमें से गोविंद विहार व अटल विहार में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। लेकिन पटेल नगर के लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया 13 फरवरी तक जारी हैं।

एक नजर में जाने आवासीय योजना की लॉटरी की स्थिति

1-अटल विहार आवासीय योजना
आवेदन मांगे-8 फरवरी तक
कुल भूखण्ड-284
कुल आवेदन आए-83541

लॉटरी की तिथि-14 फरवरी

————————————————————

2-गोविंद विहार आवासीय योजना
आवेदन मांगे-8 फरवरी तक
कुल भूखण्ड-202
कुल आवेदन आए-133313
लॉटरी की तिथि-20 फरवरी

————————————————————

3-पटेल नगर आवासीय योजना
आवेदन मांगे-13 फरवरी तक
कुल भूखण्ड-270
कुल आवेदन आए–30276 (मंगलवार दस बजे तक)
लॉटरी की तिथि-24 फरवरी

यह भी पढ़ें

जेडीए आवासीय योजना में फॉर्म भरने से चूक गए हैं तो अब भी है एक मौका, आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी

यह भी पढ़ें

आवासन मंडल के फ्लैट, विला और भूखंड खरीदने का इंतजार खत्म, जल्द आने वाली खुशखबरी


Hindi News / Jaipur / JDA Plot Lottery : काउंट डाउन शुरू, आवेदन फार्म भरने के बाद अब किस्मत की लॉटरी का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो