scriptJyoti Malhotra: थार और पहलगाम के राज खोलेगी अब पाकिस्तानी जासूस ज्योति, राजस्थान SIT पहुंची हिसार | Jyoti Malhotra Pakistani spy reveal secrets of Thar and Pahalgam Rajasthan SIT reached Hisar for investigation | Patrika News
जयपुर

Jyoti Malhotra: थार और पहलगाम के राज खोलेगी अब पाकिस्तानी जासूस ज्योति, राजस्थान SIT पहुंची हिसार

Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा से अब थार के बार्डर इलाके में जाने का मकसद पूछा जाएगा। इसके अलावा भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के वीडियो से भी जुड़े सवाल होंगे। साथ ही वह राजस्थान की किन-किन इलाकों में गई और कितने दिनों तक कहां पर रुकी जैसे सवाल पूछे जाएंगे।

जयपुरMay 25, 2025 / 12:08 pm

Kamal Mishra

Jyoti Malhotra

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा (फोटो – travelwithjo1)

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हिसार की यूट्यूबर ज्योति रानी मल्होत्रा ने राजस्थान के भी खूब चक्कर काटे थे। ज्योति ने राजस्थान में जैसलमेर और थार में जाकर पाकिस्तानी बॉर्डर का भी मुआयना किया था। ज्योति पर आरोप है कि वह भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तानी जासूसों को भेजती थी। इसको लेकर अब राजस्थान SIT की टीम हिसार पहुंची है।

संबंधित खबरें

माना जा रहा है कि ज्योति मल्होत्रा जल्द ही राजस्थान के थार और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम यात्रा के राज भी उगलेगी। राजस्थान की तीन सदस्यीय SIT टीम ज्योति से पूछताछ के लिए हिसार पहुंच गई है। SIT ने ज्योति से किए जाने वाले सवालों की लिस्ट स्थानीय पुलिस को सौंपी है। ज्योति से अब थार के बार्डर के इलाके में जाने का मकसद पूछा जाएगा। इसके अलावा भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के वीडियो से भी जुड़े सवाल होंगे। साथ ही वह राजस्थान कि किन-किन इलाकों में गई और कितने दिनों तक कहां पर रुकी जैसे सवाल पूछे जाएंगे।

यह वीडियो भी देखें :

थार बॉर्डर पर खमिशा खान के घर रुकी थी ज्योति

गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने सबसे पहले ज्योति की थार के एक गांव में रुकने और बॉर्डर का वीडियो बनाने की खबर प्रकाशित की थी। जिसमें बताया गया था कि ज्योति मल्होत्रा राजस्थान बॉर्डर पर खमिशा खान के घर पर रुकी थी, जहां पर उसने चाय-नाश्ता किया था। इस दौरान ज्योति के साथ और भी कुछ लोग थे। बार्डर पर ज्योति ने कई वीडियो बनाए थे।

ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान बॉर्डर पर इस तरह के पूछे थे सवाल

ज्योति मल्होत्रा ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जाकर पाकिस्तानी सीमा में घुसने में लगने वाले समय और दूरी जैसे सवाल किए थे। इस दौरान वह वीडियो में यह भी कहते सुनी गई कि यहां से कुछ आगे जाने पर पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तान के लोग मिल जाएंगे। फिलहाल, मौजूदा समय में हिसार पुलिस ज्योति के रिमांड के दौरान कड़ी पूछताछ कर रही है।

पंजाब और पश्चिम बंगाल की पुलिस भी कर सकती है पूछताछ

हिसार पुलिस ज्योति को लेकर जल्द पहलगाम भी जाएगी। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम भी ज्योति से पूछताछ के लिए हिसार पहुंची हुई है। पंजाब और पश्चिम बंगाल पुलिस का एक दल भी ज्योति से पूछताछ के लिए हिसार आ सकता है। ज्योति ने इन सीमावर्ती राज्यों का दौरा किया था और वीडियो अपलोड किए थे।

बांग्लादेश यात्रा की भी तहकीकात

केंद्रीय एजेंसियों ने ज्योति के बांग्लादेश की यात्रा की भी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि भारत से निकाले गए पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी दानिश के कहने से ज्योति बांग्लादेश गई थी। इस दौरान वह दानिश से लगातार संपर्क में थी। ज्योति ने ढाका विश्वविद्यालय के आसपास के वीडियो बनाए थे। इसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने शेख हसीना का तख्ता पलट करने में भूमिका निभाई थी।

बांग्लादेश के तख्तापलट को लेकर ज्योति से सवाल

अब जांच एजेंसियां ज्योति से पता लगा रही है कि बांग्लादेश के तख्ता पलट में ISI की क्या भूमिका थी। ज्योति एक बार फिर बांग्लादेश जाना चाहती थी। पुलिस को उसके घर से फार्म भरा मिला है।

Hindi News / Jaipur / Jyoti Malhotra: थार और पहलगाम के राज खोलेगी अब पाकिस्तानी जासूस ज्योति, राजस्थान SIT पहुंची हिसार

ट्रेंडिंग वीडियो