देश में बेरोजगारी की समस्या इसलिए जटिल होती जा रही है, क्योंकि युवाओं की संख्या अधिक होने के बावजूद वे पर्याप्त रूप से कुशल नहीं हैं। विकसित राष्ट्र बनने के लिए कुशल मानव संसाधन जरूरी हैं। जैसे ही हम युवाओं के कौशल में सुधार करेंगे, बेरोज़गारी में कमी आएगी। – द्रोणा प्रसाद हियाल, कोंडागांव, छत्तीसगढ़
देश में बेरोजगारी की समस्या इसलिए जटिल हो रही है क्योंकि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की कमी है। डिग्री लेने भर से रोजगार मिल जाएगा यह मिथक तोड़ना होगा। चूंकि डिग्री लेने वाले छात्र ज्यादा हैं और कुशल लोगों की कमी है इसलिए रोजगार सबको मिल पाना संभव नहीं। बेरोजगारी का बढ़ना सरकार की नीतियों पर भी निर्भर है। – मनीष जैसल, ग्वालियर
देश में बेरोजगारी की समस्या लगातार जटिल होती जा रही है और इसका बड़ा कारण जनसंख्या नियंत्रण पर प्रभावी नीति या कानून की कमी है। जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे रोजगार के अवसरों पर दबाव बढ़ता है और सबके लिए उचित रोजगार के अवसर नहीं मिल पाते। – केशव राम सिंघल