scriptराजस्थान के IPS अफसरों की सूची होगी तैयार, ट्रांसफर और नियुक्ति को दिया जाएगा अंतिम रूप | List of IPS officers of Rajasthan will be prepared, transfer and appointment will be finalized | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के IPS अफसरों की सूची होगी तैयार, ट्रांसफर और नियुक्ति को दिया जाएगा अंतिम रूप

राजस्थान पुलिस महकमे में वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों के नए पदस्थापन को लेकर हलचल तेज हो गई है।

जयपुरJul 06, 2025 / 08:59 am

Lokendra Sainger

dgp rajiv sharma

Photo- @DineshMNIPS1 X Handle

आइपीएस राजीव कुमार शर्मा की डीजीपी पद पर नियुक्ति के बाद अब राजस्थान पुलिस महकमे में वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों के नए पदस्थापन को लेकर हलचल तेज हो गई है। राज्य में डीजी एसीबी सहित कुछ महत्वपूर्ण पद रिक्त हैं, जिन्हें जल्द ही भरा जाना है।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और नवनियुक्त डीजीपी राजीव कुमार शर्मा के बीच संभावित भेंट के बाद वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों की स्थानांतरण और नियुक्ति सूची को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। संभावित फेरबदल न केवल प्रशासनिक दृष्टिकोण से अहम होगा बल्कि कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।

पद भरने की कवायद

एसीबी के महानिदेशक का पद लम्बे समय से रिक्त रहा है। आठ आइपीएस अफसरों को अन्य पदों पर अतिरिक्त कार्यभार की जिम्मेदारी निभानी पड़ रही है। साथ ही 12 नए आइपीएस हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं और 5 आइपीएस अवकाश पर चल रहे हैं। रिक्त शीर्ष पदों व नई नियुक्ति देने के लिए आइपीएस की सूची आने की संभावना है।

वरिष्ठ स्तर पर चल रहा मंथन

पुलिस विभाग के भीतर स्थायित्व लाने और कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में रणनीति बन रही है। इसी क्रम में नई सूची में कई वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका में बदलाव संभव है। यह भी संभावना है कि कुछ अधिकारियों को उनके अनुभव के अनुसार नई जिम्मेदारियां दी जाएं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के IPS अफसरों की सूची होगी तैयार, ट्रांसफर और नियुक्ति को दिया जाएगा अंतिम रूप

ट्रेंडिंग वीडियो