scriptमंत्री बेढम का राजस्थान में अपराध कम होने का दावा, जूली बोले- बिजयनगर घटना की जांच से कोई भी संतुष्ट नहीं | Minister Jawahar Singh Bedham reply to tikaram jully allegations, crime has decreased in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

मंत्री बेढम का राजस्थान में अपराध कम होने का दावा, जूली बोले- बिजयनगर घटना की जांच से कोई भी संतुष्ट नहीं

विधानसभा में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि कांग्रेस राज में 16 परीक्षाओं के पेपरलीक हुए, जबकि अब 146 में से किसी परीक्षा में पेपरलीक नहीं हुआ।

जयपुरMar 04, 2025 / 08:58 am

Anil Prajapat

Jawahar-Singh-Bedham-tikaram-jully
जयपुर। विधानसभा में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने आंकड़ों में प्रदेश में अपराध कम होने का दावा किया, वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आकड़ों के जरिए एक साल में अपराध बढ़ने का आरोप लगाया। बेढम ने कहा कि वर्तमान सरकार के समय अपराध के प्रकरणों में 17 हजार से अधिक कमी आई। हत्या के मामलों में 9% कमी आई, बलात्कार की घटनाई कम हुई और पॉक्सो मामलों में जांच में लगने वाला समय आधा रह गया। महिला व एससी-एसटी के विरूद्ध अपराधों में सजा की दर बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में 16 परीक्षाओं के पेपरलीक हुए, जबकि अब 146 में से किसी परीक्षा में पेपरलीक नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया कि हमारे समय ऐसा कोई मामला नहीं आया, जिससे प्रदेश शर्मिन्दा हुआ। बेढम गृह और जेल विभाग की अनुदान मांगों पर बहस का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, पेपरलीक मामले में 36 प्रशिक्षु पुलिस उपनिरीक्षकों बर्खास्त किया।

मंत्री बेढम बोले- प्रदेश के अपराध बढ़ने के आरोप गलत

मंत्री बेढम ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने से अपराध के 17889 प्रकरण कम आए। बेढम ने जूली द्वारा लगाए गए अपराध बढ़ने के आरोपों को गलत बताते हुए कहा, आंकड़े आईना दिखाते हैं कांग्रेस शासन के मुकाबले अब महिला अपराधों में कमी आई। गृह राज्य मंत्री ने पुलिस की पिटाई के नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर कहा कि पहले नेता अपराधियों का बचाव करते थे, आज जेल में डालते हैं।

सदन में गूंजा पत्रिका रक्षा कवच

पत्रिका का रक्षा कवच अभियान सोमवार को सदन में गूंजा। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने महिला अपराधों पर चिंता जताते हुए कहा कि पत्रिका ने रक्षा कवच अभियान चला रखा है। जूली ने कहा बिजयनगर में बालिकाओं के साथ जो अपराध हुआ, उसमें पुलिस कार्रवाई से बीजेपी विधायक भी संतुष्ट नहीं। इससे ज्यादा बड़ी घटना और क्या हो सकती है? अपराध बढ़ रहे हैं। पुलिस आए दिन पिट रही है। मध्यप्रदेश पुलिस के पिटने का कलंक भी लग गया।
यह भी पढ़ें

जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति लेना हुआ महंगा, अब देने होंगे इतने रुपए

मुख्यमंत्री को जेल से धमकी, क्या मजाक है?

टीकाराम जूली ने कहा कि मंत्री किरोडीलाल मीणा फोन टैप होने के आरोप दोहरा रहे हैं, अवैध बजरी खनन का आरोप लगा रहे हैं। डर लगता है बिना पुष्टि आरोप भी नहीं लगा सकता। मुख्यमंत्री को जेल से धमकी मिली, यह क्या मजाक है। महिला पुलिस अफसर की जासूसी हो गई। पुलिस 50 साइबर अपराधियों को पकड़ती है 48 को पैसे लेकर छोड़ देती है। मुख्यमंत्री के काफिले में जान देने वाले पुलिसकर्मी के परिजनों को आज तक न्याय नहीं मिला।

Hindi News / Jaipur / मंत्री बेढम का राजस्थान में अपराध कम होने का दावा, जूली बोले- बिजयनगर घटना की जांच से कोई भी संतुष्ट नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो