‘संसद में चर्चा का सवाल नहीं उठता’
गहलोत और पायलट द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाकर सीजफायर और अमेरिका की मध्यस्थता पर चर्चा की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री जोगाराम ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा कोई सार्वजनिक विषय नहीं है, जिस पर संसद या विधानसभा में खुलकर चर्चा हो। ऐसा करना न केवल संवेदनशील सूचनाओं को उजागर करना होगा, बल्कि सेना के मनोबल पर भी प्रभाव डालेगा।‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मिली बड़ी सफलता
मंत्री पटेल ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने जिस मुस्तैदी से जवाबी कार्रवाई की, वह अभूतपूर्व रही। भारतीय सेना ने 21 आतंकी ठिकानों में से 9 को पूरी तरह खत्म किया और करीब 100 आतंकियों को ढेर किया, जिनमें कई वांछित आतंकी शामिल थे।यहां देखें वीडियो-
जोगाराम पटेल ने अमेरिका की मध्यस्थता को लेकर स्पष्ट किया कि कश्मीर, POK या आतंकी मामलों पर किसी भी देश को हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है। भारत की नीति स्पष्ट है कि यह द्विपक्षीय मामला है और इसे भारत स्वयं सुलझाएगा।