scriptHeavy Rain Alert : राजस्थान में मानसून की दस्तक तेज, अगले 2 घंटे में 3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 11 जिलों में यलो अलर्ट | Monsoon knock intensifies in Rajasthan, heavy rain warning in 3 districts in next 2 hours, yellow alert in 11 districts | Patrika News
जयपुर

Heavy Rain Alert : राजस्थान में मानसून की दस्तक तेज, अगले 2 घंटे में 3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 11 जिलों में यलो अलर्ट

IMD Alert: पश्चिम राजस्थान में पलटा मौसम का मिज़ाज: तीन जिलों में भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट, 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी।

जयपुरJul 11, 2025 / 08:36 pm

rajesh dixit

Meteorological Department Prediction Rajasthan Heavy Rain Soon Thunderstorms High Speed Winds know date

फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan Weather Today : जयपुर। राजस्थान में मानसून एक बार फिर पूरे जोर पर है। मौसम ने करवट ली है और प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जिलों में अगले दो से तीन घंटों के भीतर तेज और भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों को ओरेंज अलर्ट की श्रेणी में रखा गया है।
बारिश के इस अलर्ट को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है और लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, विशेषकर खुले क्षेत्रों, खेतों और जलभराव वाले इलाकों में न जाने की हिदायत दी गई है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने झालावाड़, अलवर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, पाली, नागौर, बीकानेर, भीलवाड़ा सहित कुल 11 जिलों को येलो अलर्ट में रखा है, जहां हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
राजस्थान में मानसून की यह सक्रियता अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है। मौसम विभाग लगातार अपडेट जारी कर रहा है और लोगों से मौसम संबंधी सूचनाएं समय-समय पर देखने की अपील की है।
सावधान रहें, सुरक्षित रहें — मौसम की चेतावनी को नजरअंदाज न करें।

Rajasthan Weather Today

पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में मानसून की धमाकेदार वापसी

जयपुर। राजस्थान में मानसून एक बार फिर पूरे जोर के साथ सक्रिय हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (आएमडी) जयपुर के अनुसार, आगामी दो सप्ताह तक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में मानसून सक्रिय रहेगा और इस दौरान औसत से अधिक बारिश होने की प्रबल संभावना है।
वहीं, पश्चिमी राजस्थान के लिए भी राहतभरी खबर है। मौसम विभाग ने बताया है कि यहां भी आगामी एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहने वाला है और सामान्य से अधिक वर्षा के संकेत मिल रहे हैं।
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / Heavy Rain Alert : राजस्थान में मानसून की दस्तक तेज, अगले 2 घंटे में 3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 11 जिलों में यलो अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो