scriptMuhana Mandi : टिंडा हुआ और महंगा, भाव आसमान पर, थोक मंडी में आज 110 रुपए प्रति किलो बिका | Muhana Mandi: Tinda became more expensive, prices sky high, sold at Rs 110 per kg in the wholesale market today | Patrika News
जयपुर

Muhana Mandi : टिंडा हुआ और महंगा, भाव आसमान पर, थोक मंडी में आज 110 रुपए प्रति किलो बिका

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में बारिश का सीजन शुरू होते ही स​ब्जियों की कमी सामने आने लगी है। इस कारण भाव काफी ऊपर पहुंच गए हैं। आज प्रदेश की सबसे बड़ी थोक मंडी मुहाना में स​ब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। आज मंडी में टिंडा ऊपर में 110 रुपए प्रति किलो थोक में बिका।

जयपुरJul 09, 2025 / 12:00 pm

Mohan Murari

– हरी मिर्ची आज और तीखी हुई, मिर्ची के भाव उछले

जयपुर। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में बारिश का सीजन शुरू होते ही स​ब्जियों की कमी सामने आने लगी है। इस कारण भाव काफी ऊपर पहुंच गए हैं। आज प्रदेश की सबसे बड़ी थोक मंडी मुहाना में स​ब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। आज मंडी में टिंडा ऊपर में 110 रुपए प्रति किलो थोक में बिका। वहीं हरी मिर्ची भी और तीखी हुई और आज मंडी में बारीक हरी मिर्ची के दाम 100 रुपए तक बिकी। अन्य स​ब्जियों के भावों में भी इजाफा हुआ है। वहीं दूसरी ओर मंडी ​िस्थत आलू प्याज मंडी में आज भी आलू-प्याज के भाव कमोबेशन​िस्थर रहे। आज मंडी में आलू 9 से 13 रुपए तो प्याज 8 से 19 रुपए तक बिकी। वहीं लहसुन के भाव​ भी ​िस्थर दिखाई दिए। आज मंडी में भाव इस प्रकार रहे।
मुहाना मंडी आज के सब्जी भाव

टमाटर हाइब्रिड 32 से 35 रुपए

मिर्ची 60 से 70 रुपए

बारीक मिर्च 90 से 100 रुपए

फूल गोभी 30 से 40 रुपए

पत्ता गोभी 28 से 30 रुपए
करेला 40 से 50 रुपए

शिमला मिर्च 90 से 100 रुपए

नींबू 40 से 45 रुपए

लोकी 18 से 25 रुपए

भिंडी 24 से 30 रुपए

अदरक 42 से 44 रुपए
गवार फली 80 से 90 रुपए

बैंगन 20 से 25 रुपए

कद्दू 5 से 8 रुपए

खीरा पॉलीहाउस 18 से 36 रुपए

तुरई 25 से 30 रुपए

अरबी 20 से 25 रुपए
टिंडा 100 से 110 रुपए

कैरी 18 से 40 रुपए

– इमरान कुरैशी, उपाध्यक्ष, जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ, मुहाना टर्मिनल मार्केट

———————————————-

प्याज हो रही सस्ती

आलू 9 से 13 रुपए
प्याज लोकल 8 से 13 रुपए

प्याज एमपी 12 से 15 रुपए

प्याज नासिक 16 से 19 रुपए

लहसुन 30 से 80 रुपए

– शिवशंकर शर्मा, अध्यक्ष, मुहाना आलू आढ़तिया संघ, जयपुर

Hindi News / Jaipur / Muhana Mandi : टिंडा हुआ और महंगा, भाव आसमान पर, थोक मंडी में आज 110 रुपए प्रति किलो बिका

ट्रेंडिंग वीडियो