scriptMuhana Mandi : सब्जियों के दामों में लगा महंगाई का तड़का, जी-4 मिर्च, टमाटर,  भिंडी और फूल गोभी महंगे | Muhana Mandi: Vegetable prices rise due to inflation, G-4 chillies, tomatoes, ladyfinger and cauliflower become expensive | Patrika News
जयपुर

Muhana Mandi : सब्जियों के दामों में लगा महंगाई का तड़का, जी-4 मिर्च, टमाटर,  भिंडी और फूल गोभी महंगे

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में बारिश का सीजन शुरू होते ही हरी स​ब्जियों में इन दिनों जबर्दस्त महंगाई का तड़का लगा हुआ है। जो हरी सब्जी पांच-सात दिन पहले 20-30 रुपए किलो थोक मंडी में बिक रही थी। वे अब बढ़कर 70 से 75 रुपए प्रति कि लो तक बिक रही है।

जयपुरJul 03, 2025 / 11:49 am

Mohan Murari

– मुहाना थोक मंडी बारीक हरी मिर्च 70 रुपए, ​शिमला मिर्च 75 रुपए तो टिंडा 75 रुपए तो गवार फली बिकी 70 रुपए किलो

जयपुर। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में बारिश का सीजन शुरू होते ही हरी स​ब्जियों में इन दिनों जबर्दस्त महंगाई का तड़का लगा हुआ है। जो हरी सब्जी पांच-सात दिन पहले 20-30 रुपए किलो थोक मंडी में बिक रही थी। वे अब बढ़कर 70 से 75 रुपए प्रति कि लो तक बिक रही है। आज मंडी में जी-4 मिर्च 70 रुपए किलो तक बिकी तो ​शिमला मिर्च भी 75 रुपए प्रति किलो तक बिकी। वहीं टमाटर, ​भिंडी, टिंडा, खीरा और गवार फली के दाम भी ऊपर चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ का कहना है कि बारिश की वजह से हरी स​ब्जियों की कमी आ जाती है। इस कारण हरी सब्जी महंगी हो जाती हैं। दूसरी ओर मुहाना मंडी ​िस्थत आलू-प्याज मंडी में आज भी आलू-प्याज और लहसुन के दाम कम रहे। आज में आलू ऊपर में 13 रुपए तो नासिक वाला प्याज ऊपर में 20 रुपए प्रति किलो तक बिका। आज मुहाना मंडी में स​ब्जियों के भाव इस प्रकार रहे।
मुहाना मंडी आज के सब्जी भाव

टमाटर हाइब्रिड 35 से 38 रुपए

मिर्ची 35 से 40 रुपए

बारीक मिर्च 60 से 70 रुपए

फूल गोभी 35 से 40 रुपए

पत्ता गोभी 7 से 20 रुपए
करेला 18 से 25 रुपए

शिमला मिर्च 70 से 75 रुपए

नींबू 25 से 28 रुपए

लोकी 18 से 22 रुपए

भिंडी 40 से 50 रुपए

अदरक 37 से 38 रुपए
गवार फली 65 से 70 रुपए

बैंगन 20 से 25 रुपए

कद्दू 5 से 8 रुपए

खीरा पॉलीहाउस 28 से 45 रुपए

तुरई 25 से 30 रुपए

अरबी 23 से 25 रुपए
टिंडा 60 से 75 रुपए

कैरी 15 से 20 रुपए

– इमरान कुरैशी, उपाध्यक्ष, जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ, मुहाना टर्मिनल मार्केट

——————————————————-

प्याज हो रही सस्ती

आलू 9 से 13 रुपए
प्याज लोकल 8 से 13 रुपए

प्याज एमपी 12 से 15 रुपए

प्याज नासिक 17 से 20 रुपए

लहसुन 30 से 80 रुपए

– शिवशंकर शर्मा, अध्यक्ष, मुहाना आलू आढ़तिया संघ, जयपुर

Hindi News / Jaipur / Muhana Mandi : सब्जियों के दामों में लगा महंगाई का तड़का, जी-4 मिर्च, टमाटर,  भिंडी और फूल गोभी महंगे

ट्रेंडिंग वीडियो