Jaipur Mandi 2 July : स्थानीय बाजार में स्थिर रहे गेहूं के भाव, सरसों व मूंग की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव
Wholesale Market Rates : स्थानीय मंडियों में स्थिर रहे गेहूं के भाव, दालों और तेलों में दिखा हल्का उतार-चढ़ाव, जयपुर बाजार में सरसों, मूंग और चना की कीमतों में मामूली परिवर्तन, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए राहत: खाद्य जिंसों और इस्पात के दामों में नहीं दिखा बड़ा बदलाव ।
Daily Market Rates : जयपुर की स्थानीय मंडियों में बुधवार को खाद्य जिंसों के थोक बाजार में अधिकतर वस्तुओं के भाव स्थिर रहे। गेहूं दड़ा मिल डिलीवरी का भाव 2600 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा, जबकि मूंग, उड़द, अरहर जैसी दालों में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सरसों, ग्वार और चना के दाम भी सीमित दायरे में रहे। तेलों की कीमतों में ब्रांड के अनुसार मामूली अंतर देखा गया, वहीं स्किम्ड मिल्क पाउडर और ब्रांडेड देशी घी के भाव में कोई बड़ी तब्दीली नहीं आई। लोहा-इस्पात की कीमतों में भी स्थिरता रही।