scriptJaipur Mandi 2 July : स्थानीय बाजार में स्थिर रहे गेहूं के भाव, सरसों व मूंग की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव | Jaipur Mandi: Wheat prices remained stable in the local market, slight fluctuations in mustard and moong prices | Patrika News
जयपुर

Jaipur Mandi 2 July : स्थानीय बाजार में स्थिर रहे गेहूं के भाव, सरसों व मूंग की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव

Wholesale Market Rates : स्थानीय मंडियों में स्थिर रहे गेहूं के भाव, दालों और तेलों में दिखा हल्का उतार-चढ़ाव, जयपुर बाजार में सरसों, मूंग और चना की कीमतों में मामूली परिवर्तन, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए राहत: खाद्य जिंसों और इस्पात के दामों में नहीं दिखा बड़ा बदलाव ।

जयपुरJul 02, 2025 / 02:20 pm

rajesh dixit

कृषि उपज मंडी (फोटो: पत्रिका)

Daily Market Rates : जयपुर की स्थानीय मंडियों में बुधवार को खाद्य जिंसों के थोक बाजार में अधिकतर वस्तुओं के भाव स्थिर रहे। गेहूं दड़ा मिल डिलीवरी का भाव 2600 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा, जबकि मूंग, उड़द, अरहर जैसी दालों में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सरसों, ग्वार और चना के दाम भी सीमित दायरे में रहे। तेलों की कीमतों में ब्रांड के अनुसार मामूली अंतर देखा गया, वहीं स्किम्ड मिल्क पाउडर और ब्रांडेड देशी घी के भाव में कोई बड़ी तब्दीली नहीं आई। लोहा-इस्पात की कीमतों में भी स्थिरता रही।

स्थानीय मंडियों में थोक बाजार भाव तालिका

🟡 अनाज व दालें (प्रति क्विंटल)

वस्तुभाव (₹)
गेहूं दड़ा (मिल डिलीवरी)2600
सरसों (42% तेल)6975
ग्वार (जयपुर डिलीवरी)5000 – 5075
ग्वार गम (जयपुर डिलीवरी)9750
मूंग साबुत5600 – 7500
मूंग मोगर9500 – 9800
उड़द मोगर9500 – 10500
अरहर दाल9500 – 10000
चना (मिल डिलीवरी)5740

🟢 तेल व घी (15 किलो / लीटर, जीएसटी पेड)

वस्तुब्रांडभाव (₹)
सरसों तेल (कच्ची घाणी)अशोका2500
कबीरा2510
नेताजी2490
कोल्ड प्रेस्ड सरसों तेलकबीरा2525
सोयाबीन रिफाइंड तेलनेताजी2150
दीपज्योति2100
मूंगफली रिफाइंड तेलप्रीमियो2610
नेताजी2550
मूंगफली फिल्टर तेलकबीरा2600
स्वदेशी2500
तिल्ली तेलकबीरा3700
वनस्पति घीअशोका1750
ब्रांडेड देशी घी (15 किलो)गौरस10395
नंद कृष्णा8000
महान9150
गोकुल8050

🟣 स्किम्ड मिल्क पाउडर (₹/किलो)

ब्रांडभाव (₹)
बंगाल टाइगर351
अमूल330

🟠 किराना-मेवा (₹/किलो)

वस्तुब्रांडभाव (₹)
सौंफडायमंड180
काजू (W-240)मिस्टर केश्यू850
अजवायनमधुबाला180
पोस्तदानामधुबाला1800
पोहालाल गणेश56
मधुबाला58

🐄 पशु आहार / कैटल फीड

ब्रांडभाव (₹) प्रति यूनिट
ग्वाला डायमंड2700
महाराजा सुपर2675
बिनौला खल (भैंस)4580 प्रति क्विंटल
भैंस पशु आहार1015 प्रति बैग

⚙️ लोहा-इस्पात (प्रति टन, जीएसटी पेड)

ब्रांड8 MM10 MM12 MM
कृष्णा607005960057100
प्रीमियर605505940057000
जैमिनी600005900057500
शर्मा595005850056000
अन्यआकार (MM)भाव (₹/नग)
बिरला TMT8 – 25384 – 3579

Hindi News / Jaipur / Jaipur Mandi 2 July : स्थानीय बाजार में स्थिर रहे गेहूं के भाव, सरसों व मूंग की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव

ट्रेंडिंग वीडियो