scriptजयपुर के सरकारी अस्पताल में मिली रहस्यमयी तिजोरी, आज खुलेगा ताला | Mysterious safe found in Jaipur government hospital lock will open today | Patrika News
जयपुर

जयपुर के सरकारी अस्पताल में मिली रहस्यमयी तिजोरी, आज खुलेगा ताला

Jaipur News: तिजोरी को फिलहाल प्रशासनिक भवन में सुरक्षित रखा गया है और इसे खोलने के लिए गुरुवार को एक कमेटी का गठन किया जाएगा।

जयपुरDec 12, 2024 / 07:51 am

Alfiya Khan

jaipur hospital
जयपुर। जयपुरिया अस्पताल में निर्माण कार्य के दौरान बुधवार को एक पुरानी तिजोरी मिली है। तिजोरी को फिलहाल प्रशासनिक भवन में सुरक्षित रखा गया है और इसे खोलने के लिए गुरुवार को एक कमेटी का गठन किया जाएगा। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेश मंगल ने बताया कि, ओपीडी ब्लॉक के रजिस्ट्रेशन और भर्ती काउंटर के पुनर्निर्माण के लिए तोड़-फोड़ के दौरान यह तिजोरी मिली।
यह तिजोरी एक पुराने स्टोर रूम में छिपी हुई थी। दस साल से यह कमरा उपयोग में नहीं था। करीब दस वर्ष से कोई इस कमरे में नहीं गया था। जेसीबी ने जैसे ही दीवार तोड़ी तो तिजोरी सामने आ गई। हालांकि तिजोरी की चाबी नहीं मिली है, इसलिए इसको ताला तोड़कर खोला जाएगा। अधीक्षक ने संभावना जताई कि, तिजोरी में कुछ दस्तावेज या नगदी हो सकती हैं। तिजोरी का रहस्य गुरुवार को कमेटी की उपस्थिति में खुलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें

जयपुर के जेके लोन अस्पताल में बच्चे को चढ़ा दिया गलत ग्रुप का ब्लड, प्रशासन का तर्क, बच्चे में कोई रिएक्शन नहीं

तिजाेरी मिलने के बाद मजदूरों ने इसकी सूचना ठेकेदार और अस्पताल प्रशासन को दी। जिसके बाद मौके अधीक्षक और अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और तिजोरी काे दीवार से निकलवाकर उसे ब्लड बैंक के पास स्थित प्रशासनिक ऑफिस के बाहर रखवा दिया।

Hindi News / Jaipur / जयपुर के सरकारी अस्पताल में मिली रहस्यमयी तिजोरी, आज खुलेगा ताला

ट्रेंडिंग वीडियो