
दर्शन करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
आमेर शिला माता मंदिर में अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना हुई। घट स्थापना के बाद दर्शन के लिए जैसे ही पट खुले तो चहूं ओर माता के जयकारे गूंज उठे। मंदिर पुजारी बनवारी लाल शास्त्री ने बताया कि नवरात्र में रोजाना मंदिर सुबह 6 से दोपहर 12.30 बजे तक और शाम 4 से रात 8.30 बजे तक भक्तों के लिए खुला रहेगा। दुर्गापुरा स्थित दुर्गामाता मंदिर में महंत महेन्द्र भट्टाचार्य के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच घट स्थापना हुई। इसके बाद दुर्गा शप्तशती के पाठ हुए। नवरात्र के 8 दिन माता के दरबार के अखंड ज्योत के दर्शन होंगे।यहां भी हुई घट स्थापना
आमेर रोड कनक घाटी स्थित मंदिर श्री देवी मनसा माता में नवरात्र महोत्सव शुरू हुआ। गोविंद देवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में नवरात्र स्थापना के बाद चंडी पाठ, शृंगार, भोग आरती, पुष्पांजलि आदि कार्यक्रम हुए। घटस्थापना के बाद आरती की गई। श्री खोले के हनुमान मंदिर में घट स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र उत्सव शुरू हुआ। मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ घट स्थापना व वाल्मीकि रामायण के अखण्ड पारायण शुरू हुए। सांगानेरी गेट स्थित काली माता मंदिर में पं. भुनेश्वर प्रसाद शर्मा के सान्निध्य में ध्वजारोहण कर घट स्थापना की गई।