scriptनीमराना पुलिस ने मोबाइल लूट गैंग का किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार | Neemrana police busted mobile robbery gang, three accused arrested | Patrika News
जयपुर

नीमराना पुलिस ने मोबाइल लूट गैंग का किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

-8 मोबाइल बरामद व एक मोटरसाइकिल जब्त

जयपुरMar 01, 2025 / 12:34 pm

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. नीमराना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए 8 मोबाइल बरामद किए हैं जिनकी कुल कीमत करीब 2 लाख रुपए आंकी गई है।
शिकायतकर्ता तन्मय जैन ने 22 फरवरी को थाना नीमराना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह घीलोठ कंपनी से अपने कमरे की ओर जा रहा था तभी कृष्ण टावर के पास दो मोटरसाइकिलों पर आए चार बदमाशों ने उसे घेर लिया और मारपीट कर उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
ऐसे पकड़े आरोपी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज और वृताधिकारी सचिन शर्मा के मार्गदर्शन में थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर तीन आरोपियों अंकित वर्मा पुत्र वीरेंद्र मेघवाल (21वर्ष) निवासी रामसिंहपुरा, थाना पाटन, जिला सीकर, सचिन हुडीवाल पुत्र गेंदाराम हुडीवाल (20वर्ष) निवासी आलमपुर, थाना बासदयाल और नितिन हुडीवाल पुत्र दयाराम मेघवाल (21वर्ष) निवासी आलमपुर, थाना बासदयाल को चिन्हित किया गया।
इन आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई।
गैंग से अन्य खुलासों की उम्मीद
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 8 अन्य मोबाइल भी बरामद किए गए हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह गैंग पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुकी है। पुलिस द्वारा आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है जिससे अन्य मामलों में भी खुलासे होने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / नीमराना पुलिस ने मोबाइल लूट गैंग का किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो