scriptNorth Western Railway: जयपुर जंक्शन पर फूड ट्रक चौपाटी में शहरवासी लजीज व्यंजनों के साथ करेंगे सफर का अहसास | No Citizens will experience the journey with delicious dishes at Food Truck Chowpatty at Jaipur Junction | Patrika News
जयपुर

North Western Railway: जयपुर जंक्शन पर फूड ट्रक चौपाटी में शहरवासी लजीज व्यंजनों के साथ करेंगे सफर का अहसास

गुलाबीनगर के बाशिंदों को ट्रेन के सफर के अहसास के साथ लजीज व्यंजनों की सौगात मिलने वाली है, रेलवे ने जयपुर मंडल के 6 स्टेशनों पर रेलवे कोच में फूड कोर्ट खोलने का लिया फैसला

जयपुरMar 05, 2025 / 11:29 am

anand yadav

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर सफर के अहसास के साथ-साथ लोग स्वादिष्ट और लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे। रेलवे ने स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू करने का फैसला किया है। साथ ही जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर फूड ट्रक चौपाटी बनाई जाएगी जो जल्द ही जयपुर रेल मंडल में शुरू हो जाएगी।
रेल कोच होगा रेस्टोरेंट में तब्दील

उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ट्रेनों के कंडम कोच को रेस्टोरेंट के रूप में बदल कर आकर्षक तरीके से सजाकर स्टेशन पर रखेगा। कोच पूरी तरह से वातानुकूलित होगा। यहां लोग चलती ट्रेन में खाने का अहसास करते हुए स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। हर कोच में 60 से 64 लोग एक साथ बैठकर भोजन कर सकेंगे। यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी और इसमें स्थानीय व्यंजन समेत अन्य पसंदीदा व्यंजन भी मिलेंगे।
मंडल के इन स्टेशनों पर मिलेगी रेस्टोरेंट सुविधा

जयपुर मंडल में यह पहली पहल है,जिससे यात्रियों की सुविधाएं बढ़ेंगी जिसमें खातीपुरा, दुर्गापुरा,गेटोर जगतपुरा,रींगस, सीकर और दौसा रेलवे स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट की स्थापना की जाएगी। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही यह सेवाएं प्रारंभ हो जाएंगी साथ ही जयपुर रेलवे स्टेशन पर बनेगी फूड ट्रक चौपाटी।
टेंडर प्रक्रिया पूरी, सेवाएं जल्द

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीना ने बताया की मंडल पर यात्री सुविधाओं के विस्तार के साथ ही लंबे समय से स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट की मांग थी। इसे देखते हुए कोच,फर्म और स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं। यह सेवा जयपुर मंडल में पहली बार और फूड ट्रक चौपाटी की सुविधा उत्तर पश्चिम रेलवे में पहली बार शुरू की जाएगी। दोनों सुविधाएं यात्रियों और आम लोगों के लिए उपयोगी साबित होंगी। जयपुर मंडल के खातीपुरा,दुर्गापुरा,गैटोर जगतपुरा,रींगस समेत सीकर व दौसा जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत होगी,जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर फूड ट्रक चौपाटी बनाई जाएगी, जहां लोग स्थानीय,इटालियन, साउथ इंडियन और अन्य प्रकार के व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे।

Hindi News / Jaipur / North Western Railway: जयपुर जंक्शन पर फूड ट्रक चौपाटी में शहरवासी लजीज व्यंजनों के साथ करेंगे सफर का अहसास

ट्रेंडिंग वीडियो