scriptप्लेसमेंट एजेंसी से लगे नर्सिंगकर्मियों का टेंडर रिन्यू की मांग, चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र | Patrika News
जयपुर

प्लेसमेंट एजेंसी से लगे नर्सिंगकर्मियों का टेंडर रिन्यू की मांग, चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र

जयपुरिया अस्पताल में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से लगे 53 नर्सिंगकर्मी का टेंडर रिन्यू करने की मांग की है। इस संबंध में राजस्थान नर्सिंग यूनियन की ओर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को पत्र लिखा है।

जयपुरApr 29, 2025 / 05:16 pm

Kamlesh Sharma

जयपुरिया अस्पताल में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से लगे 53 नर्सिंगकर्मी का टेंडर रिन्यू करने की मांग की है। इस संबंध में राजस्थान नर्सिंग यूनियन की ओर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को पत्र लिखा है। वहीं राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से मुलाकात की व अपनी पीड़ा बताई। जूली ने उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने सरकार से मांग की है की जयपुरिया अस्पताल में प्लेसमेंट एजेंसी से लगे नर्सिंगकर्मियों बकाया वेतन दिया जाए और नए टेंडर के जरिए काम पर यथावत रखा जाए। चौधरी ने बताया कि इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखा।

Hindi News / Jaipur / प्लेसमेंट एजेंसी से लगे नर्सिंगकर्मियों का टेंडर रिन्यू की मांग, चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो