scriptराजस्थान के इन 9 शहरों को बड़ा झटका! सरकार बंद करने जा रही ये ऑफिस; आदेश जारी | Offices of education officers will be closed in 9 cities of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के इन 9 शहरों को बड़ा झटका! सरकार बंद करने जा रही ये ऑफिस; आदेश जारी

राजस्थान सरकार ने समाप्त किए 9 जिलों में खोले गए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों को बंद करने के आदेश किए गए हैं।

जयपुरApr 11, 2025 / 10:12 am

Lokendra Sainger

cm bhajanlal sharma

cm bhajanlal sharma

Rajasthan Govt News: राजस्थान सरकार की ओर से समाप्त किए गए नौ जिलों में खोले गए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों को प्रत्याहारित करने के आदेश दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिन 9 जिलों को समाप्त कर पूर्ववर्ती जिले में समाहित किया है, उन जिलों के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को इन कार्यालयों को समाप्त करने तथा इनमें स्वीकृत पदों को समाप्त करने को कहा है।
इसके अलावा इन कार्यालयों में किराए के वाहन, टेलीफोन तथा किराए के भवन की स्वीकृतियां भी प्रत्याहारित करने के निर्देश दिए हैं। अनूपगढ़, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीम का थाना, सांचौर तथा शाहपुरा जिलों को समाप्त कर उन्हें पूर्व जिले में समाहित कर दिया था। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को इनके विभागीय भवनों को तत्काल अधिग्रहण करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

सरकार ने 9 जिले और 3 संभाग किए थे खत्म

बता दें कि 28 दिसंबर को भजनलाल कैबिनेट ने गहलोत सरकार में बनाए गए 17 नए जिलों में से 9 जिले खत्म कर दिए थे। जिसके बाद प्रदेश में 41 जिले रह गए। 3 संभाग पाली, बांसवाड़ा और सीकर को भी रद्द करने का फैसला किया गया था। जिसके बाद 7 संभाग रह गए।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के इन 9 शहरों को बड़ा झटका! सरकार बंद करने जा रही ये ऑफिस; आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो