इसके अलावा इन कार्यालयों में किराए के वाहन, टेलीफोन तथा किराए के भवन की स्वीकृतियां भी प्रत्याहारित करने के निर्देश दिए हैं। अनूपगढ़, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीम का थाना, सांचौर तथा शाहपुरा जिलों को समाप्त कर उन्हें पूर्व जिले में समाहित कर दिया था। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को इनके विभागीय भवनों को तत्काल अधिग्रहण करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
सरकार ने 9 जिले और 3 संभाग किए थे खत्म
बता दें कि 28 दिसंबर को भजनलाल कैबिनेट ने गहलोत सरकार में बनाए गए 17 नए जिलों में से 9 जिले खत्म कर दिए थे। जिसके बाद प्रदेश में 41 जिले रह गए। 3 संभाग पाली, बांसवाड़ा और सीकर को भी रद्द करने का फैसला किया गया था। जिसके बाद 7 संभाग रह गए।