scriptCM भजनलाल के दिल्ली दौरे ने बढ़ाई मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चा, इन विधायकों को मिल सकता है मौका | Rajasthan Cabinet Reshuffle for CM Bhajan Lal meet jp nadda in Delhi these MLAs may get a chance | Patrika News
जयपुर

CM भजनलाल के दिल्ली दौरे ने बढ़ाई मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चा, इन विधायकों को मिल सकता है मौका

Bhajanlal Cabinet Reshuffle: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।

जयपुरApr 29, 2025 / 02:31 pm

Lokendra Sainger

Rajasthan Cabinet Reshuffle

सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में जेपी नड्डा से की मुलाकात

Rajasthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने सत्ता और संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा की। इस दौरान राजनीतिक नियुक्तियों पर भी चर्चा हुई। सीएम ने अस्पताल में भर्ती आईएएस आलोक से भी मुलाकात की।

संबंधित खबरें

हालांकि सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री आदरणीय जे. पी. नड्डा जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका ओजस्वी मार्गदर्शन प्राप्त किया।
साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान मंत्री को हमारी सरकार द्वारा राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, चिकित्सा शिक्षा के विस्तार एवं जन स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी। साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में नवाचार एवं भविष्य की योजनाओं पर सार्थक चर्चा की।
प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर कई कयास लगाए जा रहे है। माना जा रहा है कि मई के पहले सप्ताह में कई चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। वहीं, केंद्रीय नेतृत्व की नाराजगी के चलते आधा दर्जन मंत्रियों को संगठन में शिफ्ट किया जा सकता है।

क्या इन विधायकों का लगेगा नंबर?

केंद्रीय नेतृत्व की ओर से मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फ्री हैंड दिया गया है। ऐसे में सीएम लगातार दिल्ली जा रहे है। सियासी हलकों में चर्चा है कि बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।
इसके अलावा कुछ राज्य मंत्रियों का प्रमोशन भी लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग को प्रमोट किया जा सकता है। इसके साथ ही कई विधायकों को संसदीय सचिवों की भी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

दिल्ली दौरे से बढ़ी सियासी हलचल

इससे पहले सीएम ने दिल्ली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय केशव कुंज में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाक़ात की थी। जिसके बाद सीएम ने भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पहुंचकर भाजपा संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि सीएम शर्मा की जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर हरी झंडी मिल गई है।

Hindi News / Jaipur / CM भजनलाल के दिल्ली दौरे ने बढ़ाई मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चा, इन विधायकों को मिल सकता है मौका

ट्रेंडिंग वीडियो