scriptHoli Celebration: जयपुर के आसमान में ड्रोन से उड़ेगी गुलाल, लगेगा म्यूजिक का तड़का; रामबाण रॉकेट को टक्कर देगा पैराशूट रॉकेट | Patrika holi 2025 celebration jaipur gulal fireworks by drone | Patrika News
जयपुर

Holi Celebration: जयपुर के आसमान में ड्रोन से उड़ेगी गुलाल, लगेगा म्यूजिक का तड़का; रामबाण रॉकेट को टक्कर देगा पैराशूट रॉकेट

70th Foundation Day of Patrika: पहले मंच पर फूलों की होली के साथ-साथ चार बैंड की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगी।

जयपुरMar 11, 2025 / 10:06 am

Alfiya Khan

file photo

जयपुर। एक ओर से गुलाल ब्लास्टर चलेंगे तो इनका जवाब दूसरी ओर से ब्लोअर से दिया जाएगा। दूसरी ओर से जब रामबाण रॉकेट आसमान में छोड़े जाएंगे तो इनके जवाब में सामने से पैराशूट रॉकेट चलेंगे।
राजस्थान पत्रिका के 70वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में जवाहर सर्कल स्थित पत्रिका गेट पर 12 मार्च दोपहर 3 बजे से भव्य गुलाल आतिशबाजी का आगाज होगा। पहले मंच पर फूलों की होली के साथ-साथ चार बैंड की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगी। मंच से होली म्यूजिक का तड़का भी लगेगा। 95 एफएम तड़का के आरजे की मधुर आवाज संग होली के नए और पुराने गानों पर दर्शक झूमेंगे।

आकर्षक होगा आयोजन

गुलाल आतिशबाजी 5 बजे शुरू होगी। पहली बार कार्यक्रम में ड्रोन उड़ाया जाएगा। 32 तरह के गुलाल और आतिशबाजी से कार्यक्रम को सजाया जा रहा है। एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति होगी।

ये होंगे खास

  • रामबाण रॉकेट
  • गुलाल ब्लॉअर
  • स्टेडियम शॉट
  • सीओटू गुलाल गन
  • सिंगिंग बर्ड प्रायो फैन
  • डिजिटल एरियल शॉट
यह भी पढ़ें

पहली बार ड्रोन से उड़ेगा गुलाल, पत्रिका गेट पर होगी भव्य गुलाल आतिशबाजी, थिरकेंगे शहरवासी

Hindi News / Jaipur / Holi Celebration: जयपुर के आसमान में ड्रोन से उड़ेगी गुलाल, लगेगा म्यूजिक का तड़का; रामबाण रॉकेट को टक्कर देगा पैराशूट रॉकेट

ट्रेंडिंग वीडियो