scriptJaipur Tanker Blast: जयपुर हादसे में एक और शव की पहचान, बेटा-बेटी का DNA लिया, उदयपुर बस का निकला खलासी | Police identify fourth unidentified body in Jaipur LPG tanker blast | Patrika News
जयपुर

Jaipur Tanker Blast: जयपुर हादसे में एक और शव की पहचान, बेटा-बेटी का DNA लिया, उदयपुर बस का निकला खलासी

Bhankrota LPG tanker blast: पुलिस पिछले चार दिन से चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी थी। उसके पास से मिले आधार कार्ड में पता अस्पष्ट था।

जयपुरDec 26, 2024 / 07:46 am

Rakesh Mishra

Jaipur Tanker Blast

पत्रिका फोटो

LPG tanker blast: भांकरोटा अग्निकांड में गंभीर रूप से घायल होकर भर्ती हुुए विजिता, बंशीलाल व विजेंद्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों पांच दिन से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। वहीं हादसे में पुलिस ने चौथे अज्ञात शव की पहचान कालूराम पुत्र डालूराम निवासी चित्तौड़गढ़ के नाम से की है।

बेटा-बेटी का डीएनए लिया

इस संबंध में बुधवार को परिजनों का डीएनए सैंपल लिया गया था। एफएसएल ने डीएनए मिलान के आधार पर मृतक की पहचान की गई। उनके पुत्र और पुत्री से डीएनए मिलान किया गया।
मृतक उदयपुर से आने वाली बस में खलासी था। पुलिस पिछले चार दिन से चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी थी। उसके पास से मिले आधार कार्ड में पता अस्पष्ट था।

15 घायल अभी भी भर्ती

प्लास्टिक सर्जरी विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ.आर.के जैन ने बताया कि विजिता, बंशीलाल और विजेंद्र की स्थिति पहले दिन से गंभीर थी। विजिता की सुबह करीब सवा चार बजे और विजेंद्र की सुबह साढ़े नौ बजे व बंशीलाल की दोपहर में मौत हो गई। पांच घायल की स्थिति अभी नाजुक है। हादसे में अब तक 18 की मौत हो चुकी है जबकि 15 घायल भर्ती हैं।

अलर्ट मोड पर टीम

डॉक्टरों ने बताया कि मेडिकल टीम अलर्ट मोड पर काम कर रही है और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। अग्निकांड में 40 से अधिक वाहन जलकर नष्ट हो गए थे।
यह भी पढ़ें

सिर से चिपक गया हेलमेट, बाइक हो गई राख, रोते हुए रमेश ने कहा- हमें बचा लो, हम मर जाएंगे

इनमें ट्रक, ट्रेलर और कई अन्य छोटे वाहन शामिल हैं। हादसे में हुए धमाके से आसपास के क्षेत्र को भी भारी नुकसान पहुंचा। प्लास्टिक और पाइप निर्माण का एक बड़ा गोदाम पूरी तरह जल गया।

# में अब तक

Hindi News / Jaipur / Jaipur Tanker Blast: जयपुर हादसे में एक और शव की पहचान, बेटा-बेटी का DNA लिया, उदयपुर बस का निकला खलासी

ट्रेंडिंग वीडियो